वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में पढ़े 10वीं और 12वीं छात्र-छात्राएं अब अपनी वार्षिक तैयारी शुरू कर दे.. क्योकि अब अपनी वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी तेज कर दें, क्योंकि HBSE ने एग्जाम डेट्स जारी कर दी है.. बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं 2025 की तारीख से जुड़ा एक आधिकारिक नोटिफिकेशन पोर्टल पर जारी करते हुए कहा है कि सेकेंडरी कक्षा के लिए परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी, 2025 से शुरू होगा..
सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं के लिए परीक्षाएं एक दिन पहले यानी कि 26 फरवरी, 2025 से शुरू होंगी.. साथ ही 10वीं की परीक्षाएं 15 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं 28 मार्च, 2024 को समाप्त होंगी.. इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट https://bseh.org.in/home पर जाकर एग्जाम डेट्स चेक कर सकते हैं.. साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं.. स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके भी परीक्षा तिथि से जुड़ा नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं..
TEAM VOICE OF PANIPAT