वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है.. सुबह 11 बजे से सदन की कार्यवाही जारी है.. स्पीकर हरविंदर कल्याण ने कहा है कि आज भी गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण पर चर्चा जारी रहेगी.. पहले दिन की कार्यवाही के दौरान सदन से 2 बड़ी घोषणाएं की गईं..
सीएम सैनी बोले यहां न उठाया जाएं चुनाव प्रकिया का विषय
विपक्ष लगातार बीजेपी को EVM के सहारे घेर रहा है.. साथ ही चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाए जा रहे है.. इस बीच मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि सदन में चुनाव प्रक्रिया संबंधी विषय नहीं उठाए जाएं, यह मेरा सदन से आग्रह है.. राज्यपाल के अभिभाषण पर हो रही चर्चा के दौरान सोनीपत से बीजेपी विधायक निखिल मदान ने कहा कि सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है.. चुनाव से पहले जो बीजेपी सरकार ने शपथ ली थी, उसी शपथ के तहत 24 हजार युवाओं को बिना पर्ची, बिना खर्ची के सरकारी नौकरी देने का काम किया है..
BJP विधायक ने की हुड्डा की तारीफ
सफीदों से बीजेपी विधायक राम कुमार गौतम ने कहा- हरियाणा में चुनाव के दौरान हुड्डा और बीजेपी का सीधा मुकाबला था.. वहीं जवाब देते हुए पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि ये बेहद की भड़क लेते है.. ये मेरे पुराने मित्र हैं.. ये कुछ कहते हैं, फिर माफी भी मांग लेते हैं.. इस पर सफीदों विधायक ने कहा- आप अच्छे आदमी हो, आपके साथ कोई नहीं है..
TEAM VOICE OF PANIPAT