January 26, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

HARYANA में 10 नवंबर से CET के लिए आवेदन शुरू, जानिए कब होगी परीक्षा

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट आयोजित कराया जाएगा.. जानकारी के अनुसार 10 नवंबर 2024 से आदेश शुरू कर दिए जाएंगे.. जिसको लेकर आयोग जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर सकता है.. जिसमें फार्म भरने से लेकर परीक्षा तक की सभी जानकारियां दी जाएंगी..

HSSC द्वारा अब सबसे पहले सीईटी परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.. जो 5-7 नवंबर के बीच में जारी होने की संभावना है.. वहीं 10 नवंबर से सीईटी परीक्षा के लिए युवा फॉर्म भर पाएंगे.. वहीं दिसंबर के अंत व जनवरी की शुरूआत में सीईटी की परीक्षा हो सकती है.. इसके बाद जो युवा सीईटी परीक्षा में पास होंगे, वे HSSC द्वारा की जाने वाली भर्तियों में आवेदन करके शामिल हो पाएंगे..

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने हाल ही में कहा था कि सीईटी को लेकर प्रपोजल तैयार किया जा रहा है.. सीईटी तीन साल के लिए मान्य होगा.. यह हर साल करवाने की तैयारी है.. यदि किसी का स्कोर कम है तो वह हर साल परीक्षा देकर रिजल्ट सुधार सकता है.. उसके अधिकतम अंक का स्कोर मान्य होगा.. सीईटी को लेकर एजेंसी भी तय करनी है.. पहले यह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कराया था..वहीं बता दें कि सीईटी में इस बार सामाजिक आर्थिक आधार के 5 अंकों का लाभ नहीं दिया जाएगा.. ऐसे में जो मेरिट में आएंगे, उन उम्मीदवारों का चयन होगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

फिर इतिहास रचने को तैयार भारत, श्रीहरिकोटा से 100वीं लॉन्चिंग करेगा ISRO

Voice of Panipat

खबर का हुआ असर, निरीक्षण करने पहुंचे विधायक प्रमोद विज, जानिए क्या है पूरा मामला  

Voice of Panipat

PANIPAT में प्रापर्टी के लिए पति बना हैवान, पत्नी और दो बच्चों को घर में बंद कर लगा दी आग

Voice of Panipat