वायस ऑफ पानीपत(सोनम गुप्ता):- एसडीएम ब्रह्मप्रकाश ने सोमवार को दोपहर बाद जिला सचिवालय में शिक्षा विभाग, राजस्व, पंचायत, खेल विभाग व कई अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर 29 अक्टूबर मंगलवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया व अधिकारियों को कुछ जिम्मेदारियां भी सौंपी हैं।
एसडीएम ने बताया कि 31 अक्टूबर को लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उनके योगदान के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाता रहा है। इस बार दिवाली पर्व के दृष्टिगत यह आयोजन 31 की बजाय 29 अक्टूबर को शिवाजी स्टेडियम में किया जा रहा है। आयोजन को सफल बनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
एसडीएम ने बताया की इस उपलक्ष्य में दो किलोमीटर की लडक़े व लड़कियों की दौड़ आयोजित की जा रही है यह दौड़ सवेरे 7 बजे शिवाजी स्टेडियम से प्रारंभ होकर गोल चक्कर से होती हुई वापस शिवाजी स्टेडियम में संपन्न होगी। कार्यक्रम में पानीपत शहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रमोद विज बतौर मुख्य अतिथि रूप भाग लेंगे। रन फॉर यूनिटी में 500 के करीब लडक़े लड़कियां एक साथ राष्ट्रीय एकता का संदेश देते हुए बैनर लेकर दौड़ेंगे। एसडीएम ने बताया कि इसमें 500 के करीब शिक्षा व खेल विभाग के प्रतिभागी भाग लेंगे एसडीएम ने बताया की जहां-जहां से दौड़ते हुए प्रतिभागी गुजरेंगे उस जगह पर सफाई की व्यवस्था की गई है। पानी का छिडक़ाव किया गया है ताकि धावकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। खिलाडिय़ों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो एंबुलेंस भी लगाई जाएगी व दमकल और पुलिस विभाग की गाडिय़ां भी मौजूद रहेगी। प्रतिभागियों को रिफ्रेशमेंट भी दिया जाएगा।
TEAM VOICE OF PANIPAT