April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

जीत के बाद मोदी से मिलने पहुंचे नायब सैनी, सरकार गठन पर की चर्चा

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में बीजेपी की जीत के बाद नायब सैनी दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे.. सीएम सैनी ने ने अपने मंत्रिमंडल को अंतिम रूप देने के लिए पीएम से परामर्श किया.. मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “मैंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की और उन्हें विधानसभा चुनावों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी.. मुझे विश्वास है कि विकसित भारत के संकल्प में हरियाणा की भूमिका और भी महत्वपूर्ण होने जा रही है..

हरियाणा में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.. 2014 में 47 सीटें मिलने पर भाजपा ने पहली बार हरियाणा में अपने दम पर सरकार बनाई थी.. इस बार पार्टी वह आंकड़ा भी पार कर गई.. 2019 में भाजपा की सीटें घटकर 40 रह गई थीं.. साढ़े नौ साल सत्ता में रहने के बाद एंटी इंकम्बेंसी की रिपोर्ट के बाद पार्टी ने मनोहर लाल की जगह ओबीसी समुदाय के नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया था.. 56 दिन के सीएम नायब सैनी को भाजपा चेहरा बनाकर मैदान में उतरी और प्रचंड जीत हासिल की.. हरियाणा में भाजपा ने 48 सीटों के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जो कांग्रेस से 11 अधिक है, जेजेपी और आप जैसी पार्टियों का सफाया हो गया और आईएनएलडी को सिर्फ दो सीटें मिलीं.. आप ने अपने दम पर चुनाव लड़ा था..    

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

आरएएफ ने निकाला फ्लैग मार्च, शहरवासियों को दिया सुरक्षा का भरोसा

Voice of Panipat

HARYANA:- कैथल से पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने कांग्रेस पार्टी की जॉइन

Voice of Panipat

पुलिस सिपाही लिखित परीक्षा का नया शेड्यूल जारी, इस दिन होगी परीक्षा, पढिए खबर.

Voice of Panipat