December 6, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWSPanipat Politics

Panipat में आज मतगणना की रिहर्सल, कल घोषित होगा रिजल्ट

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा विधानसभा चुनवों की काउंटिंग कल 8 अक्टूबर को होगी.. इसके लिए आज अधिकारियों एवं कर्मचारियों की रिहर्सल होगी.. ये प्रक्रिया 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी.. इस दौरान सुरक्षा का पूरा बंदोबस्त किया गया है.. और हर मशीन CCTV और पुलिस सुरक्षा के निगरानी में रहेंगी.. कल सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू होगी.. इसके लिए आर्य पी.जी कॉलेज में चार जगहों पर 14-14 टेबल लगाई गई है.. एक बार में 14 बूथों के वोटों पर गिनती होगी.. क्योकि इसराना में सबसे कम 199 बूथ हैं.. इसलिए, सबसे पहले इसराना विधानसभा के वोटों की गिनती पूरी होगी.. इसराना में 15वें राउंड में, इसके बाद शहरी विधानसभा में 16वें राउंड में, समालखा में 17वें और ग्रामीण विधानसभा में सबसे अधिक 20वें राउंड में परिणाम में परिणाम का पता चलेगा.. EVM के लिए पुलिस की तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था है..

*12:45  बजे आ सकता है इसराना का परिणाम*

एक राउंड में करीब 20 मिनट लगेंगे.. इस तरह से 14 राउंड पूरा करने में 4 घंटे 40 मिनट लगेंगे.. इसके बाद तीन बूथों की गिनती 5वें राउंड में होगी.. इसलिए, माना जा रहा है कि इसराना विधानसभा का परिणाम दोपहर 12:45 बजे के करीब आ जाएगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

शुगर मिल से 24 लाख की सैकड़ों क्विंटल चीनी गायब, विभाग में हड़कंप

Voice of Panipat

होटल में नवविहित दुल्हन और प्रेमी की मौत मामले में खुलासा

Voice of Panipat

इस महीने बैंको में रहेगी कई छुट्टियां, देखिए पूरी लिस्ट

Voice of Panipat