September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia CrimesLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

हरियाणा में युवक के खाते से उड़े 6.52 लाख, केस दर्ज

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):-हरियाणा में आए दिन रोज नए नए ठगी के मामले सामने आ रहे है.. कभी युवक को विदेश भेजने के नाम पर ठगी की जाती है.. तो कभी नौकरी लगवाने के नाम पर.. तो कभी युवक के पैसे डबल करने के नाम पर युवक से ठगी के जाती है.. हालंकि पुलिस ऐसे ठगों को गिरफ्तार भी कर रही है.. साथ ही लोग ठगी का शिकार न हो ऐसे लोगो को जागरूक भी कर रही है.. इस बार मामला है सफीदों जिले का जहां युवक के खाते में सेंध लगाते हुए 6 लाख 52 हजार रुपए उड़ा लिए.. साइबर ठग ने ये पैसे अन्य बैंक खाते मे Online ट्रांसफर किए है.. जब खाताधारक बैंक में खाते से पैसे निकालने गया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.. वहीं पीड़ित का कहना है कि उसने न तो अनजान लिंक पर क्लिक किया था और न किसी को कोई OTP शेयर किया. मिली शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम थाना ने मामला दर्ज करके पुलिस की जांच शुरू कर दी है..

साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में सुनील कुमार ने बताया कि उसने अपना एक खाता पंजाब नेशनल बैंक की स्थानीय ब्रांच सफीदों में खुला हुआ है.. कुछ समय पहले अपनी दुकान बेची थी.. जिसके पैसे उसने बैंक खाते में डलवा रखे थे.. 16 सितंबर को युवक को पैसे की जरूरत पड़ी तो वह अपने बैंक में खाते से निकलवाने के लिए गया.. जहां पर बैंक वालों ने बताया कि उसके खाते में पैसे  ही नहीं हैं.. इस पर उसने बैंक मैनेजर को अपने खाते से अंतिम लेन-देन की डिटेल देने बारे लिखित में अर्जी दी। जिस पर बैंक मैनेजर ने उसे खाते से ट्रांजेक्शन होने बारे जानकारी दी.. खाते की बैंक स्टेटमेंट से पता चला कि 10 सितम्बर को उसके खाते से 1 लाख 70 हजार रुपए एच.डी.एफ.सी. बैंक के खाते में 1 लाख 50 हजार रुपए फैडरल बैंक के खाते में, 1 लाख रुपए एक्सिस बैंक के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं.. इसके अलावा 11 सितम्बर को 2 लाख 32 हजार रुपए फैडरल बैंक के खाता में जाने पाए गए। उसने किसी को न तो कोई ओ.टी.पी. शेयर किया और न ही किसी प्रकार के लिंक पर क्लिक किया.. किसी ने उसके खाते से ऑनलाइन धोखाधड़ी करके 6 लाख 52 हजार रुपए की ठगी की है.. उसने इस संबंध में मामले का पता लगते ही 17 सितम्बर को साइबर क्राइम पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करवा दी थी.. सुनील कुमार की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना जींद में अज्ञात ठगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके पुलिस ने खाता नंबरों के आधार पर ठगों की पहचान और तलाश का काम तेज कर दिया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA मे आज से स्कूलो मे दाखिले शुरू, साथ मे दी जाएंगी किताबें भी, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लाइन में लगने की जरुरत नहीं, मिनटों में होगा आपका काम

Voice of Panipat

HARYANA:- बेटी ने गांव के लड़के से भाग कर की शादी, फिर पिता ने किया ये काम

Voice of Panipat