वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- SP लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में नशा तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए विशेष अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की टीम ने मंगलवार को उरलाना कलां गांव में अड्डा से एक नशा तस्कर को 200 ग्राम चरस सहित काबू कर निशानदेही पर दो नशा सप्लायरों को गिरफ्तार किया।
एंटी नारकोक्टिस सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम मंगलवार को देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान उरलाना कला गांव में गुरूद्वारा के पास मौजूद थी। टीम को तभी गुप्त सूचना मिली की गांव निवासी संजय मादक पदार्थ लेकर कुछ देर में गांव से अड्डा की तरफ आएगा। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानकर गांव उरलाना कलां के अड्डा पर पहुंचकर नाकाबंदी कर संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात एक युवक गांव की और से पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर एकदम से वापिस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान संजय पुत्र पालेराम निवासी उरलाना कला के रूप में बताई।
पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ अनिल कुमार की मौजूदगी में युवक की तलाशी ली तो उसकी पहनी हुई लोवर की जेब से चरस बरामद हुई। बरामद चरस का वजन करने पर 200 ग्राम पाया गया। थाना मतलौडा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।
सब इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी संजय ने उक्त चरस शार्टकर्ट तरिके से पैसे कमाने की चाहत में सफीदो निवासी सतीश पुत्र राजेंद्र से 20 हजार रूपये में खरीकर लाने बारे स्वीकारा। आरोपी 5 हजार रूपये नगद देकर आया था और 15 हजार रूपये की उधार की थी। पुलिस टीम ने आरोपी संजय की निशानदेही पर आरोपी नशा सप्लायर सतीश को बुधवार को काबू कर पूछताछ की तो उसने उक्त चरस जीन्द के नंदगढ़ गांव निवासी संदीप उर्फ सुनील से 12 हजार रूपये में खरीकर संजय को 20 हजार रूपये में बेचने बारे स्वीकारा।
पुलिस टीम ने आरोपी नशा सप्लायर संदीप उर्फ सुनील को जीन्द के नंदगढ से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने सतीश को चरस बेचने बारे स्वीकारा। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी संजय को बुधवार को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया और आरोपी सतीश से गहनता से पूछताछ कर व कब्जे से चरस बेचकर हासिल की 5 हजार रूपये की नगदी बरामद कर आरोपी सतीश व संदीप उर्फ सुनील को वीरवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
TEAM VOICE OF PANIPAT