वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पंजाब- हरियाणा शंभू बॉर्डर और खनोरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन को 200 दिन पूरे होने जा रहे है.. इस अवसर पर बॉर्डर पर किसान ने कार्यक्रम का आयोजन किया है जिसमें दावा किया गया है कि लाखों किसान यहां जुटेंगे. बताया जा रहा है कि रेसलर विनेश फोगाट भी खनौरी सीमा पर पहुंचेंगी और उनका यहां किसान सम्मान करेंगे..
उधर महिला किसान नेता के घर NIA की छापामारी पर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि वे इन छापेमारी से डरने वाले नहीं हैं और जब तक मांगें मानी नहीं जाती आंदोलन जारी रहेगा.. सरवन सिंह पंढेर ने बयान जारी कर कहा, ”ये मोदी सरकार के लिए बड़ी सिरदर्दी बना हुआ है. मोदी सरकार ने पहले भी आंदोलन पर जुल्म किए हैं. बेबी सुखविंदर कौर पर सुबह एनआईए का छापा पड़ा और वकीलों पर छापेमारी हुई है. उनके घर में उस वक्त पति,बेटा, बहू और 90 वर्ष की मां मौजूद थीं..
200 दिन पूरा हो रहा इसलिए NIA ने की छापेमारी – पंढेर
किसान नेता ने कहा, ”31 अगस्त को आंदोलन का 200 दिन पूरा हो रहा है. लाखों किसानों को इकट्ठा कर रहे हैं. टाइमिंग देखिए कि वे ऐसे समय में आंदोलन को दबाना चाहते हैं जब इसके 200 दिन पूरे हो रहे हैं लेकिन हम दबने वाले नहीं हैं. सभी किसानों से कहूंगा कि वे बेबी सुखविंदर कौर के घर पहुंचे.”
TEAM VOICE OF PANIPAT