34 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा में स्कूली बच्चों के लिए खुशखबरी NMMS के तहत मिलेगी स्कॉलरशिप, आवेदन प्रक्रिया शुरू

वायस ऑफ पानीपत ( सोनम गुप्ता):- हरियाणा में स्कूली छात्रों के लिए खुशखबरी, राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो गई है.. इसके लिए राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले 8वीं कक्षा के विद्यार्थी ही पात्र होंगे.. छात्रवृत्ति के लिए 17 नवंबर को लिखित परीक्षा भी ली जाएगी.. परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक छात्रवृत्ति दी जाएगी.. प्रदेशभर में ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुकें है.. जो 10 अक्टूबर तक चलेंगी.. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बाद विद्यार्थियों की जिला मुख्यालय में परीक्षा होगी.. आवेदन करने वाला विद्यार्थी राजकीय स्कूल का होना अनिवार्य है.. वहीं 7वीं कक्षा भी सरकारी स्कूल से ही पास होनी चाहिए..

*2 चरणों में होगी परीक्षा*

परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। पहले भाग में विद्यार्थी की मानसिक योग्यता को जांचा जाएगा, इसमें 90 प्रश्न होंगे और सभी 1-1 नंबर के होंगे। दूसरे चरण में जरनल परीक्षा होगी, इसमें भी 90 प्रश्न 1- 1 नंबर के होंगे। इसमें सामाजिक विज्ञान, गणित व विज्ञान के प्रश्न होंगे। परीक्षा 17 नवंबर को 11 बजे से लेकर 2 बजे तक आयोजित होगी।

*प्रतिवर्ष मिलेंगे 12 हजार*

राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी जो इस परीक्षा को पास कर लेंगे, उन्हें प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये छात्रवृत्ति के रूप में दी जाएगी। हर महीने 1 हजार रुपये विद्यार्थियों के बैंक खाते में आएंगे। इससे विद्यार्थी नोटबुक, पैन, स्कूल बैग, जूते व अन्य चीजें खरीद पाएगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

28 तक बढ़ाई धारा 144, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

चंद्रयान-3 जहां उतरा था, खुला उसका राज; वैज्ञानिकों ने बताया क्यों है वह जगह खास 

Voice of Panipat

रणजीत चौटाला विधायक रहेंगे या नहीं, आज फैसला, स्पीकर ने बुलाया

Voice of Panipat