वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में पिछले कई दिनों से चल रही कंप्यूटर ऑपरेटर (computer operator) की हड़ताल आज खत्म हो गई है.. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मांगें मान लेने के आश्वासन के बाद कंप्यूटर ऑपरेटर(computer operator) ने हड़ताल खत्म करने की घोषणा की और कहा कि सोमवार से सभी काम को सुचारू कर दिया जाएगा..
कंप्यूटर ऑपरेटर(computer operator) संघ के प्रधान विजय सिंह ने बताया कि शनिवार को मुख्यमंत्री की ओर से हड़ताली कंप्यूटर ऑपरेटर की सभी मांगें मानने का भरोसा दिलाया गया है, जिस पर विश्वास करते हुए कंप्यूटर ऑपरेटर (computer operator) ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है.. उन्होंने कहा कि सोमवार से सभी काम पर लौट आएंगे..
TEAM VOICE OF PANIPAT