वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- आज से अगस्त का महीना शुरू हो गया है.. अगस्त महीने का पहला दिन आम आदमी के लिए महंगाई का डोज लेकर आया है.. महीने के पहले दिन सरकारी तेल व गैस विपणन कंपनियों ने आज एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG gas cylinder) की कीमतों में बदलाव कर दिया है.. आज से 1 अगस्त से LPG गैस सिलेंडर(LPG gas cylinder) महंगा हो गया है..
*कमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा*
1 अगस्त यानी आज से देश के विभिन्न शहरों में LPG सिलेंडरों के दाम में लगभग 8-9 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.. हालांकि ये बढ़ोतरी सिर्फ 19 किलों वाले कमर्शियल LPG सिलेंडरों (Commercial LPG Cylinders) के लिए है.. घरेलू रसोई गैस LPG सिलेंडरों के दाम में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है..
*बदलाव के बाद नई कीमतें*
सरकारी तेल कंपनियों द्वारा कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial LPG Cylinders) की कीमत में वृद्धि के बाद अब दिल्ली में नया रेट 1652.50 रुपए, कोलकाता में 1764.50 रुपए, चेन्नई में 1317 रूपए रूपए हो गया है..
TEAM VOICE OF Panipat