वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत जिले में मौसम की बेरुखी बिजली की कमी के चलते खेतों में खड़ी धान की फसल रुख रही है.. जिसने किसानों की चिंता बढ़ी दी.. छाजपूर-बापौली सब डिवीजन बिजली निगम में आने वाले गांव सनौली-बापौली क्षेत्र के ग्रामीण बिजली की कमी से भारी परेशान है… वहीं लोगों का कहना है कि इस बार बरसात बहुत कम हो रही है.. जिसके चलते खेतों में पिछले 15 दिनों से बिजली महज 4-5 घंटे ही आ रही है.. बार-बार कट लगने से फसल को पानी नहीं दे पा रहे हैं..
*पानी नहीं मिलने पर सूख रहै है धान *
वहीं किसानों ने कहां कि एक तो बरसात बहुत कम हो रही है.. बिजली की कमी से खेतों में धान की रोपाई भी नहीं हो पा रही है.. धान की कुछ फसल की रोपाई की गई है.. जो पानी नहीं मिलने से सुख रही है.. खेतों में लगाई गई फसलें धान, ज्वार आदि की फसल भी बगैर पानी के सूख रही है..धान की रोपाई करने के लिए पूरी रात खेतों में बिजली का इंतजार करते है… मगर बिजली बहुत ही कम आने से धान की पछेती फसल की रोपाई करना भी मुश्किल हो गया है.. कुछ किसान इंजन से पानी देने लगे है, जो काफी पानी महंगा पड़ रहा है.. अब बिजली की कमी के चलते बारिश का इंतजार करना पड़ रहा है..
TEAM VOICE OF PANIPAT