October 25, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

समय पर पानी नहीं मिलने पर सूख रही है धान, पानीपत में बिजली कटौती से किसान परेशान

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत जिले में मौसम की बेरुखी बिजली की कमी के चलते खेतों में खड़ी धान की फसल रुख रही है.. जिसने किसानों की चिंता बढ़ी दी.. छाजपूर-बापौली सब डिवीजन बिजली निगम में आने वाले गांव सनौली-बापौली क्षेत्र के ग्रामीण बिजली की कमी से भारी परेशान है… वहीं लोगों का कहना है कि इस बार बरसात बहुत कम हो रही है.. जिसके चलते खेतों में पिछले 15 दिनों से बिजली महज 4-5 घंटे ही आ रही है.. बार-बार कट लगने से फसल को पानी नहीं दे पा रहे हैं..

*पानी नहीं मिलने पर सूख रहै है धान *

वहीं किसानों ने कहां कि एक तो बरसात बहुत कम हो रही है.. बिजली की कमी से खेतों में धान की रोपाई भी नहीं हो पा रही है.. धान की कुछ फसल की रोपाई की गई है.. जो पानी नहीं मिलने से सुख रही है.. खेतों में लगाई गई फसलें धान, ज्वार आदि की फसल भी बगैर पानी के सूख रही है..धान की रोपाई करने के लिए पूरी रात खेतों में बिजली का इंतजार करते है… मगर बिजली बहुत ही कम आने से धान की पछेती फसल की रोपाई करना भी मुश्किल हो गया है.. कुछ किसान इंजन से पानी देने लगे है, जो काफी पानी महंगा पड़ रहा है.. अब बिजली की कमी के चलते बारिश का इंतजार करना पड़ रहा है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

केंद्र ने पिछले 5 वर्षों में चीनी मिलों को 15,948 करोड़ रुपये जारी किए

Voice of Panipat

CM फ्लाइंग ने घी की दुकानों पर की छापेमारी, बिना मार्का का घी किया बरामद

Voice of Panipat

HARYANA BJP में संगठन महामंत्री की नियुक्ति,पढ़िए

Voice of Panipat