October 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पेश हुए बजट की पढ़िए 10 बड़ी बाते, सारी बाते आपके काम की

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- वित्तय मंत्री निर्मला लोकसभा में बजट पेश कर रही है.. उन्होंने कहा कि भारत की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में अपना विश्वास जताया है..उन्हें ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए दोबारा चुना है.. मुश्किल दौर में भी भारत की अर्थव्यवस्था चमक रही है.. निर्मला सीतारमण का लगातार 7वां बजट है.. उन्होंने कहा, ‘सरकार का फोकस गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता पर रहेगा.. सरकार जॉब्स के अवसर बढ़ाएगी..

*बजट की 7 बड़ी बाते*

  • एजुकेशन लोन के लिए:-  जिन्हें सरकारी योजनाओं के तहत  कोई फायदा नहीं मिल रहा है.. उन्हें देशभर के संस्थानों में एडमिशन के लिए लोन मिलेगा.. लोन का 3 परसेंट तक पैसा सरकार देगी.. इसके लिए ई वाउचर्स लाए जाएंगे, जो हर साल एक लाख स्टूडेंट्स को मिलेंगे..
  • किसान के लिए:- 6 करोड़ किसानों की जानकारी लैंड रजिस्ट्री पर लाई जाएगी.. 5 राज्यों में नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे..
  • पहली नौकरी वालों के लिए:- 1 लाख रुपए से कम सैलेरी होने पर, EPFO में पहली बार रजिस्टर करने वाले लोगों को 15 हजार रुपए की मदद तीन किश्तों में मिलेगी..
  • बिहार और आंध्रप्रदेश के लिए:- आंध्र प्रदेश को 15 हजार करोड़ और बिहार को 41 हजार करोड़ रुपए की मदद.. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल,ओडिशा और आंध्र प्रदेश के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए विशेष स्कीम..
  • युवाओं के लिए:- मुद्रा लोन की रकम 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए। 500 टॉप कंपनियों में 5 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का वादा..
  • महिलाओं और लड़कियों के लिए:- महिलाओं और लड़कियों के लिए लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान..
  • मोबाइल फोन सस्ते होंगे:- मोबाइल फोन और पार्टस् पर कस्टम ड्यूटी कम किया.. मोबाइल सस्ते होंगे.. सोना और चांदी के गहनों पर कस्टम्स ड्यूटी कमकर 6% की..
  • सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना:- 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट तक हर घरों में बिजली फ्रि
  • जट में क्या-क्या सस्ता हुआ: कैंसर दवा, सोना-चांदी, प्लेटिनम, मोबाइल फोन, मोबाइल चार्जर, बिजली के तार, एक्सरे मशीन, सोलर सेट्स, लेदर और सीफूडस। मोबाइल और चार्जर पर कस्टम ड्यूटी घटकर 15% हुई। सोना और चांदी के गहनों पर कस्टम्स ड्यूटी घटकर 6% हुई।
  • सैलरीड के लिए: नई टैक्स रिजीम में 7.75 लाख तक तक की इनकम टैक्स फ्री, 17.5 हजार का फायदा। फैमिली पेंशन पर टैक्स छूट 15 हजार से बढ़कर 25 हजार हुई।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बेरोजगारी में टॉप पर हरियाणा, लॉकडाउन का असर या सरकार की नाकामी ?

Voice of Panipat

क्या आपका बच्चा भी दूध पीने में करता है आनाकानी, तो अपनाएं ये 5 टिप्स

Voice of Panipat

  CM की OSD बनी अनीता कुंडू

Voice of Panipat