वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए थ्री पुलिस टीम ने गांव नंगला पार के खेतों में बने मर्गी फार्म से भैंस, कटड़ी व झोटी चोरी की वारदात में शामिल दूसरे आरोपी शाहरूख निवासी राणा माजरो को बुधवार को जेल से प्रोडक्शन वारंट लेकर माननीय न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपी ने उक्त मामले में पहले पकड़े जा चुके अपने गांव निवासी साथी आरोपी सादिक के साथ मिलकर पशु चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पशु चोरी की उक्त वारदात बारे थाना सनौली में नीरज पुत्र वेद प्रकाश निवासी नंगला पार की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उन्होंने चोरी की 1 भैंस, 1 कटड़ी व 1 झोटी यूपी में ले जाकर 70 हजार रूपये में बेचकर पैसों को बाट लिया था। उसके हिस्से में 38 हजार रूपये आए थे। उसने ज्यादातर पैसे खर्च कर दिए।
आरोपी शाहरूख पशु चोरी के अन्य मामले में पानीपत जेल में बंद था। पुलिस ने आरोपी शाहरूख के कब्जे से बचे 5 हजार रूपये बरामद कर वीरवार को रिमांड अवधी पूरी होने पर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। मामले में पहले पकड़े जा चुके इसके साथी आरोपी सादिक के कब्जे से उसके हिस्से में आई राशि में से बचे 8 हजार रूपये बरामद कर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा जा चुका है।
TEAM VOICE OF PANIPAT