October 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा में ग्रुप C की निलकी भर्ती, जानें कब तक कर सकते है आवेदन

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने ग्रुप-C (Staff Selection Commission Group-C) के 3134 पदों को पुनर्विज्ञापित करते हुए फिर से भर्ती निकाली है.. इनमें ग्रुप 6 के 1296, ग्रुप 58 के 1075, 59 के 517 और 60 के 246 पद शामिल हैं.. पिछले साल इन पदों के लिए 7 मार्च को भर्ती निकाली गई थी.. आवेदन करने वाले सभी युवाओं को भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए नए सिरे से आवेदन करना होगा..

*जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन*

कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट पास युवक 21 से 31 जुलाई की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सामाजिक-आर्थिक अंकों के बिना मेरिट के आधार पर यह भर्तियां होंगी.. आवेदकों को किसी भी पद के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा.. हाईकोर्ट के आदेश पर ग्रुप-C पदो के लिए आयोजित CET का संशोधित परिणाम जारी करने के बाद HSSC पहले ही ग्रुप-C के 15 हजार 755 पदों और पुलिस कॉन्स्टेबल के 6 हजार पदों को पुनर्विज्ञापित करते हुए आवेदन मांग चुका है.. इनमें ग्रुप-1 के 981, ग्रुप-2 के 517, ग्रुप- 56 के 7185 और ग्रुप-57 के 7072 पद तथा पुलिस पुरुष कांस्टेबल के 5 हजार और महिला कॉन्स्टेबल के एक हजार पद शामिल हैं.. 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

गृह मंत्री विज ने अलग-अलग मामलों की जांच के लिए एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए

Voice of Panipat

बिजली की बर्बादी से बढ़ रही खपत, 3 साल में कई गुना बढी बिजली चोरी, पढिए

Voice of Panipat

रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, अब 10 रुपए में भी कर सकेंगे रेल सफर

Voice of Panipat