December 2, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

HARYANA:- संदिग्ध हालात में पत्नी और बच्चे लापता

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के करनाल के क्षेत्र में महिला अपने बच्चों के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई.. महिला का पति से झगड़ा हुआ था.. झगड़े के बाद पति गुस्से में घर से निकल गया, जब वह डेढ़ घंटे बाद घर लौटा तो घर पर न तो उसकी पत्नी थी और न ही उसके दोनों बच्चे.. पति ने आसपास के इलाकों में तलाश की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं लगा.. बाद में पीड़ित पति ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है…

इंद्री थाना पुलिस को पति ने बताया की वह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला है.. वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ  फार्म हाउस पर काम करता है.. उसके दो बच्चे हैं, जिनमें से एक ढाई साल का और दूसरा 4 साल का है.. पति ने पुलिस को बताया है कि कल दोपहर करीब 1 बजे उसका और उसकी पत्नी का किसी बात पर झगड़ा हो गया था.. झगड़े को बढ़ने से रोकने के लिए वह घर से निकल गया.. लेकिन जब वह कुछ देर बाद घर लौटा तो पत्नी और बच्चे घर पर नहीं थे.. उसकी पत्नी घर से बच्चों के साथ-साथ अपने कपड़े, उसका आधार कार्ड और फोन भी ले गई.. वह तीन दिन तक अपनी पत्नी की तलाश करता रहा, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा.. मोबाइल फोन भी बंद है.. पीड़ित पति ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज किया है.. पुलिस तीनों की तलाश में जुट गई है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

CET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें Check

Voice of Panipat

महिला ने पति व ससुरालपक्ष पर दहेज प्रताड़ना के लगाए आरोप, पुलिस ने पति समेत 2 को किया गिरफ्तार

Voice of Panipat

शहर को जाम मुक्त करने की पहली कवायद शुरू

Voice of Panipat