April 18, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

भारत में लॉन्च हुई दुनिया की पहली CNG बाइक, जानिए शुरुआती कीमत

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- Bajaj Freedom125 भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी गई.. ये दुनिया की पहली CNG बाइक है.. ये बाइक तीन वेरिएंट Freedom 125 NGO4 Drum, Freedom 125 NG04 Drum LED और Freedom 125 NG04 Disc LED है.. Freedom 125 NG04 Drum की कीमत 95,000 रुपये, Freedom 125 NG04 Drum LED की कीमत 105000 रुपये और Freedom 125 NG04 Disc LED की कीमत 110000 रुपये है..

*Features*

इस बाइक में टैंक, राउंड हेडलाइट, हैंडलबार ब्रेसेस, नॉकल गार्ड, फ्रंट डिस्क ब्रेक, ग्राउंड क्लियरेंस और एडवेंचर स्टाइल दिया गया है..इसमें एक बड़ा साइड पैन, स्टाइलिश बैली पैन, 5-स्पोक एलॉय व्हील्स, पिलियन के लिए मजबूत ग्रैब रेल, रिब्ड सीट, टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स, रियर मोनो-शॉक सेटअप और टायर हगर दिया गया है..

*Engine*

Bajaj Freedom125 में 125cc  इंजन 9.5 PS की पावर और 9.7NM का टॉर्क जेनरेट करता है.. इस बाइक में CNG से पेट्रोल और पेट्रोल से CNG पर शिफ्ट होने के लिए स्विच दिया गया है.. इसमें 2 किलो का सीएनजी टैंक और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है.. कंपनी का दावा है कि यह CNG बाइक 330 किलोमीटर का ड्राइविंग रेंज देगी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA:- किसानों का बड़ा ऐलान, कल 3 घटें हरियाणा के सभी TOLL TAX रहेंगे FREE

Voice of Panipat

फरीदाबाद-पानीपत नगर निगमों, पिहोवा व फरुखनगर नपा के लिए 11 करोड़ मंजूर

Voice of Panipat

 मन्नतों से पैदा हुई भी बच्ची, पानीपत में हुआ बड़ा हा# दसा 

Voice of Panipat