April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA में यात्री अब मर्सिडीज बसों मे करेंगे सवारी,168 बसें खरीदेगी सैनी सरकार

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के लोगों का सफर जल्दी ही सुहाना होने वाला है.. रोडवेज ने 650 नई बसों की खरीद को लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर ली है.. इनमें 500 नॉन एसी स्टैंडर्ड और 150 HVAC बसें शामिल हैं.. इन बसों की खरीद के बाद विभाग जल्द 518 अन्य नई बसों की खरीद प्रक्रिया शुरू करेगा, जिनमें 500 एचवीएसी बसें लेने की योजना है.. हरियाणा में 18 लग्जरी बसों की खरीद की जाएंगी.. अभी परिवहन विभाग के पास 6 वोल्वो बसें, 12 मर्सिडीज, 153 एचवीएसी, 3 CNG, 10 सेमी लो फ्लोर बसें, 278 मिनी बसें, 3203 प्लेन बसें हैं.. परिवहन विभाग के इस बेड़े में 1168 नई बसें शामिल हो जाएंगी.. अभी परिवहन विभाग के बेड़े में कुल 4227 बसें हैं.. इनमें 562 बसें किलोमीटर स्कीम के तहत शामिल हैं.. सरकार द्वारा 1168 नई बसों की खरीद करने के बाद परिवहन विभाग का बेड़ा 5,395 बसों वाला हो जाएगा..

*प्लानिंग के लिए हायर कि निजी कंपनी*

हरियाणा परिवहन विभाग की ओर से एक निजी कंपनी को हायर किया गया है.. जो शौचालयों को चकाचक करने के मामले में अपनी योजनाएं बताएगी.. यह काम परिवहन मंत्री असीम गोयल के निर्देशों के बाद युध्द स्तर पर चल रहा है निरीक्षण टीम करीब एक सप्ताह में अपना काम पूरा करे लेगी.. इसके बाद बस स्टैंड के इसके बाद बस स्टैंड के शौचालयों को चकाचक करने का काम सिरे चढ़ाया जाएगा…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

दिवाली पर चलेंगी 174 स्पेशल बसें

Voice of Panipat

पानीपत:- घर के आसपास भी सुरक्षित नहीं है महिलाएं, गले से सोने की चेन छीनकर 2 स्नेचर फरार

Voice of Panipat

कर्मचारियों की हड़ताल से इस शहर मे बिजली संकट, सेक्टरों की बिजली गुल

Voice of Panipat