October 21, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLifestylePanipatPANIPAT NEWS

HARYANA:- शराब और बीयर के बढ़े दाम, जानें नए रेट

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में शराब पीने के शौकीन लोगों को आज से ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी.. हरियाणा सरकार द्वारा आज यानी 12 जून से नई आबकारी नीति लागू की गई है.. दिसमें देशी शराब और बीयर के दाम में इजाफा किया गया है.. अब देशी शराब की बोतल खरीदने के लिए 5 रुपये और बीयर के लिए 20 रुपये अधिक चुकाने पड़ेंगे..

*शराब की कीमतों में इजाफा*

 नई आबकारी नीति के तहत देसी शराब की बोतल 5 रुपये और बीयर के लिए 20 रुपये अधिक चुकानें होंगे.. इसके साथ ही देसी शराब की कीमतों में भी 5 प्रतिशत का इजाफा किया गया है.. नई आबकारी नीति में इस बार पिछले साल के रिजर्व प्राइस के मुकाबले सात प्रतिशत तक बढ़ोतरी गई है.. वहीं प्रति पेटी कम दाम बढ़ाए गए है.. पहले प्रति पेटी 50 से 60 रुपये दाम बढ़ाए जाते थे, जो इस बार 20 से 25 रुपये प्रति पेटी बढ़ाए गए हैं.. वहीं नई आबकारी नीति में बार संचालकों को राहत देने के भी प्रावधान किए गए हैं, जिससे ठेकेदार मोनोपाली न चल सके.. पहले होटलों में लाइसेंसी बार चलाने वाले संचालक अपने आस-पास के दो ठेकों से शराब ले सकते थे, जिसमें ठेकेदारों द्वारा मनमर्जी से रेट लेने का शिकायत आती थी.. अब सरकार ने पॉलिसी में बदलाव करके हुए एक और ठेके का विकल्प दिया है.. अब बार संचालक तीने ठेकों में से किसी से भी शराब ले सकते हैं, लेकिन शर्त ये है कि ये ठेके तीन अलग लाइसेंस धारकों के होने चाहिए..  

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

देश में 44 दिन बाद सबसे कम मामले आए

Voice of Panipat

PANIPAT:- चेन स्नेचिंग की वारदात में फरार चल रहा दूसरा आरोपी, हुआ गिरफ्तार

Voice of Panipat

BreakinG:- IPL फाइनल कल-अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट्स का बढ़ा किराया

Voice of Panipat