वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा मे लोकसभा चुनाव के दौरान सबसे बड़ा मुद्दा बनके सामने आए.. PPP (परिवार पहचान पत्र), प्रॉपटी आईडी, एनडीसी, बीपीएल कार्ड की परेशानियों के दूर करने के लिए प्रदेश सरकार अब इनकी समीक्षा करेंगी बकायता इसके लिए ग्राउंड लेवल पर डिपार्टमेंट से फीडबैक लिया जा रहा हैं.. BJP सरकार को पोर्टल की वजह से प्रदेश में बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है.. सीनियर लेवल के अधिकारी ऑल इज वेल कहते रहे और निचलने स्तर पर चुनाव में बड़ा नुकसान हो गया.. इसलिए सरकार अब निचले स्तर पर कर्मचारियों से फीडबैक ले रही है..
प्रदेश के लोक निर्माण डॉ. बनवारी लाल ने आज रेवाड़ी में बताया कि लोकसभा चुनाव की समीक्षा को लेकर सीएम नायब सैनी ने सभी विधायकों की बैठक ली थी.. विधायकों की मीटिंग ली थी..सभी विधायकों से बात की.. CM ने पूछा कि चुनाव के समय में क्या-क्या समस्याएं आई, जिसकी वजह से हमारा ग्राफ गिरा.. जिसमें विधायकों ने बताया कि शहर में प्रॉपर्टी आईडी, फैमिली आईडी, गांवों में लोगों के बीपीएल कार्ड कट गए जैसी समस्याएं थी। ये समस्याएं पोर्टल पर ठीक नहीं हो रही है, जिसकी वजह से लोगों में रोष है। हमने सीएम से कहा कि इसे ऑफलाइन किया जाए। इसके बाद सीएम ने समीक्षा कराने की बात कही हैं.. चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा प्रॉपर्टी आइडी और फैमिली आईडी का ही था.. जिसकी लेकर बीजेपी सरकार को बड़ा नुकसान भी झेलना पड़ा..
सरकार को लोगों के रोष का पता नहीं चल पाया.. ऐसे में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा बनाई गई इन योजनाओं की समीक्षा करा रहे हैं..दरअसल, प्रॉपर्टी आईडी और फैमिली आईडी को लेकर गुस्सा का आकलन प्रदेश सरकार को पहले भी था, लेकिन लोगों में ये गुस्सा इतना हावी रहेगा ये सरकार तक नहीं पहुंच पाया..
TEAM VOICE OF PANIPAT