वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के नूह में रिक्शा चलाने वाले पिता की बेटी ने NEET की परीक्षा पास करके अपने माता पिता का नाम रोशन कर दिया है.. स्नेहा ने नीट की परीक्षा में 720 में से 626 अंक हासिल किए है… स्नेहा ने ऑल इंडिया में 51621 रैंक और एससी कैटेगरी में 1277 रैंक हासिल किया..
*एमबीबीएस का सपना होगा पूरा*
स्नेहा ने फिजिक्स में 180 में से 101, केमिस्ट्री में 180 में से 165 और बायोलॉजी में 360 में से 360 अंक हासिल किए है.. ऐसे में अब स्नेहा का एमबीबीएस करने का सपना पूरा हो जाएगा.. वहीं स्नेहा के परिवार की बात करें तो 4 बहन और 2 भाई हैं.. स्नेहा तीसरे नंबर की है.. बड़ी बहन प्रिया ने PGIMS रोहतक से एमबीबीएस पूरा किया… दूसरे नंबर की अंजलि ने ANM का कोर्स किया है। तीसरे नंबर की स्नेहा ने नीट की परीक्षा पास की है.. चौथे नंबर की मुस्कान 12वीं में मेडिकल साइंस की तैयारी में जुट गई है.. वहीं इनके अलावा छोटा भाई विकास 10वीं और गौरव 7वीं क्लास में पढ़ाई कर रहे हैं.. इनकी माता लक्ष्मी गृहणी है तो पिता अर्जुन रिक्शा चलाने का काम करते है..
TEAM VOICE OF PANIPAT