वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा में लोकसभा चुनाव का शोर 4 जून तक थम गया है.. वहीं चुनाव को लेकर कुछ मामले अभी तक गर्माए हुए है.. करनाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा(Divyanshu Buddhiraja) ने चुनाव आयोग में शिकायत दी है… बता दें कि शिकायत में लोकसभा उम्मीदवार ने लिखा है कि सरकारी कर्मचारी मतदान से वंचित रह गए हैं.. प्रत्याशी ने चुनाव में ड्यूटी के कारण वोट नहीं डाल पाने की बात लिखी है…
वहीं दिव्यांशु बुद्धिराजा (Divyanshu Buddhiraja) का कहना है कि हरियाणा कि 10 की 10 सीटों में से करनाल सीट पर कर्मचारियों को EDC वोट का अधिकार से वंचित रखा गया है.. उसी के खिलाफ वो दरख्वास देने आए थे.. क्योकि सरकार कर्मचारी को EDC और पोस्टिंग बैलेट के माध्यम से वोट देने का अधिकार होता है.. लेकिन करनाल में कर्मचारी वोट डालने से वंचित रह गए.. उन्होंने कहा कि हमने शिकायत दर्ज कर मांग की है कि सरकारी कर्मचारी किस वजह से वोटिंग से वंचित रह गए.. साथ ही उनके लिए कोई प्रावधान चुनाव आयोग उपलब्ध करवाए..
TEAM VOICE OF PANIPAT