वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा कांग्रेस लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर लगातार दिल्ली में मथन चल रहा है.. कई दौर की मीटिंग के बाद 5 सीटों पर ही सहमति बन पाई है.. भिवानी महेंद्रगढ़ और हिसार को लेकर अभी पेंच फंसा हुआ है.. दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सोनिया गांधी और आल इंडिया कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अब इन दोनों सीटों को होल्ड करने के मूड में दिख रहे हैं.. संभावना है कि मीटिंग में जिन 5 सीटों पर एक राय बन चुकी है, उनकी लिस्ट शाम तक आने की संभावना है..
लगभग 15 दिनों की जद्दोजदह के बाद कांग्रेस सब कमेटी हरियाणा में लोकसभा प्रत्याशियों को लेकर अपनी रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सौंप चुकी है.. चार दिन पहले सब कमिटी ने सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर नए सिरे से मंथन किया था..
हरियाणा कांग्रेंस के सूत्रो का कहना है कि भिवानी और हिसार सीट पर एक राय नहीं बन पा रही है.. इसकी वजह यह है कि कि हिसार पर हाईकमान किसी बड़े चेहरे को टिकट देने का इच्छुक है, इस सीट पर बिश्नोई परिवार के बड़े बेटे चंद्र मोहन हाईकमान की पहली पसंद हैं.. वहीं भिवानी-महेंद्रगढ़ पर श्रुति चौधरी और राव दान सिंह प्रबल दावेदार हैं.. दान सिंह के लिए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा लगातार प्रयास कर रहे हैं.. वहीं रणदीप सुरजेवाला और कुमारी सैलजा श्रुति चौधरी को टिकट दिए जाने के पक्षधर हैं, हाल ही में किरण चौधरी अपनी बेटी श्रुति के लिए दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात कर चुकी हैं..
TEAM VOICE OF PANIPAT