वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी आज हेलीकॉप्टर के जरिए रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा कस्बा में पहुंचेंगे.. यहां से वे सड़क मार्ग के रास्ते साथ लगते तिजारा जिले में कई जगह अलवर से भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के समर्थन में जनसभाएं करेंगे.. सरकारी प्रवत्ता के अनुसार सीएम सैनी सुबह चंडीगढ़ से रवाना होंगे और साढ़े 10 बजे वे हेलीकॉप्टर के जरिए धारूहेड़ा की एक निजी कंपनी में बनाए गए हेलीपैड पर उतरेंगे.. इसके बाद वह सीधे सड़क मार्ग से तिजारा जिले के खैरथल, अलवर, राजगढ़ में भूपेंद्र यादव के समर्थन में जनसभाएं करेंगे..

इससे पहले नायब सैनी का धारूहेड़ा में BJP कार्यकर्ताओं की तरफ से स्वागत किया जाएगा। शाम को हेलीकॉप्टर के जरिए ही मुख्यमंत्री वापस चंडीगढ़ लौट जाएंगे..
TEAM VOICE OF PANIPAT