September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Mutual Fund में निवेश करना किताना सही है कितना गलत जानिए

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- निवेश के लिए बाजार में कई ऑप्शन मौजूद हैं.. इन ऑप्शन में से म्यूचुअल फंड काफी चर्चा में बना हुआ है.. टीवी-मोबाइल नंबर या फिर सड़क पर भी म्यूचुअल फंड से जुड़े विज्ञापन अक्सर देखने को मिलते हैं.. म्यूचुअल फंड भले ही इन्वेस्ट करने का पॉपुलक ऑप्शन बन गया है.. पर इसमें रिक्स है ऐसे में कई लोग इसमें निवेश करने से पहले ही डर जाते है.. वहीं अभी भी कई लोग यह नही जानते म्यूचुअल फंड क्या है इसमें कैसे निवेश करें जिससे जोखिम का खतरा कम हो जाए..

म्यूचुअल फंड क्या है ?

म्यूचुअल फंड एक तरह का फड़ है.. इसमें बहुत सारे लोग एक जगह पर पैसे जमा करते है.. निवेशकों द्वारा लगाए जाने वाले पैसे को स्टॉक, बांड, मनी मार्केट इंस्टूमेंट और अन्य प्रकार की इक्विटी में लगाया जाता है.. बता दें कि एसेट मैनेजमेंट कंपनियां (AMC) म्यूचुअल फंड को मैनेज करती है.. एसेट मैनेजमेंट कंपनियों के पास कई म्यूचुअल फंड स्कीम होती है.. म्यूचुअल फंड में जो भी निवेश करता है उसे फंड के लाभ, हानि, आय आदि का हिस्सा मिलता है.. आसान भाषा में समझे तो म्यूचुअल फंड एक लार्ज साइज का पिज्जा है और उसमें निवेश करना पिज्जा के छोटे टुकड़े खरीदने जैसा होता है..

कैसे करें म्यूचुअल फंड में निवेश

  • म्यूचुअल फंड में निवेशक चाहें तो एकमुश्त पैसा लगा सकता हैं या फिर सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान के जरिये भी निवेश कर सकता है..
  • इसके अलावा म्यूचुअल फंड में डायरेक्ट इन्वेस्ट भी किया जा सकता है यानि कि वेबसाइट या ऐप पर जाकर निवेश कर सकते हैं.. इसमें फंड हाउस चार्ज कम देना होता है..
  • अगर निवेशक रेगुलर निवेश का ऑप्शन सेलेक्ट करचा है तो इसमें ज्यादा एक्सपेंस रेश्यो देना होता है.. जिन निवेशक को ऑनलाइन निवेश के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है, उन्हें रेगुलर निवेश करना चाहिए..
  • आपको बता दें कि म्‍यूचुअल फंड में कई तरह के चार्ज का भुगतान करना होता है.. दरअसल, यह फंड म्यूचुअल फंड शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स (STCG) और लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स (LTCG) के नियम अंतर्गत आता है..

*म्यूचुअल फंड में कैसे होता है नुकसान*

  • म्यूचुअल फंड में रिस्क है। इसमें निवेश राशि पर नुकसान होने की संभावना बनी रहती है। हालांकि, कई एक्सपर्ट के अनुसार म्यूचुअल फंड की परफॉर्मेंस काफी अच्छी है, ऐसे में रिस्क की संभावना कम हो गई है।
  • दरअसल, म्यूचुअल फंड शेयर मार्केट से कनेक्ट होता है। ऐसे में आपने किस फंड में निवेश किया है यह तय करता है कि आपको नुकसान होगा या नहीं। अगर अगर आपने इक्विटी फंड्स में निवेश किया है तो शेयर बाजार की चाल के अनुसार ही आपको लाभ या नुकसान होगा।
  • कई फंड में लॉक-इन पीरियड होता है। वैसे तो लॉक-इन पीरियड में निवेश राशि कती निकासी नहीं होती है पर कुछ खास स्थिति में निवेशक फंड से पैसे निकाल सकते हैं। ऐसे में अगर निवेशक लॉक-इन पीरियड में ही फंड से निकासी करता है तो उसे नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।   

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत की जिला परिषद की चेयरपर्सन काजल देशवाल भाजपा में शामिल, प्रदेशाध्यक्ष ने पहनाया पटका

Voice of Panipat

HARYANA के 33 शहरों में भारी बारिश का अलर्ट, 10 सितंबर तक खराब रहेगा मौसम

Voice of Panipat

HARYANA:- iphone ने तोड़ दिया 7 साल के रिलेशनशिप को, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat