वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा पुलिस मुखिया ने केंद्रीय बलों की 200 और कंपनियों की मांग की है.. राज्य को पहले ही केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 15 कंपनियां मिल चुकी हैं.. पुलिस महानिदेशक (DGP) की ओर से यह डिमांड सूबे के गृह विभाग को भेजी गई है.. हालांकि इस पर हरियाणा राज्य चुनाव आयोग (HSEC) की कमेटी फैसला लेगी..
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें पुलिस की डिमांड की जानकारी है.. हालांकि वह अभी तक हमारे पास नहीं आया है.. एक बार जब वह प्रस्ताव हमारे पास भेज दिया जाएगा, तो उनकी अध्यक्षता में गठित की गई एक कमेटी उस मांग को मंजूरी देगी.. साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए इसे भारत के चुनाव आयोग (ECI) को भेज दिया जाएगा.. हरियाणा को 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में 95 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां मिली थीं.. यह पूछे जाने पर कि इस बार दोगुनी से अधिक कंपनियों की मांग क्यों की गई है, इस पर हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि हमने पिछली बार भी लगभग इतनी ही या इससे अधिक संख्या में कंपनियों की मांग की थी.. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त, चुनाव के दौरान सुरक्षा के लिए हरियाणा पुलिस और होमगार्ड के जवानों को भी तैनात किया जाएगा..
हरियाणा में इस बार 1 करोड़ 99 लाख 38 हजार 247 मतदाता हैं.. 85 वर्ष से अधिक मतदाताओं की संख्या 2 लाख 64 हजार 760 है.. इसी तरह से 100 से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 11 हजार 28 है.. 120 आयु के 41 मतदाता हैं.. ऐसे मतदाताओं के लिए चुनाव रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय से घर जाकर उनसे विकल्प लिया जाएगा कि वे मतदाता केंद्र में आकर मतदान करना चाहते हैं या फिर घर से.. सर्विस मतदाताओं का संख्या 1 लाख 8 हजार 572 है.. 18 से 19 आयु के मतदाताओं की संख्या 3 लाख 65 हजार 504 है तथा 20 से 29 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 39 लाख 31 हजार 717 है..
TEAM VOICE OF PANIPAT