वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने रोहतक में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की.. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से लोकसभा चुनाव संपन्न करवाए जाएंगे.. इसके लिए हरियाणा पुलिस तथा सभी संबंधित विभागों के साथ तालमेल स्थापित करते हुए प्रभावी कार्ययोजना के तहत काम किया जाएगा..
DGP ने आगे बताया कि प्रदेश में चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों तथा आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करते हुए 25 मई को लोकसभा चुनाव करवाए जाएंगे.. कपूर पीजीआई रोहतक में आयोजित वर्चुअल ऑटोप्सी कार्यशाला में भाग लेने पहुंचे थे..
बता दें कि बीते 16 मार्च को भारतीय निर्वाचन आयोग ने देश में होने वाले लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था.. पिछले बार की तरह इस बार भी देशभर में सात चरणों में चुनाव होंगे.. हरियाणा की बात करें तो छठवें चरण यानि 25 मई को चुनाव होगा.. जबकि पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी और चार मार्च को चुनाव परिणाम आएगा..
TEAM VOICE OF PANIPAT