वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- बैंक से जुड़ा कोई भी जरूरी काम है.. तो ये जरूरी काम आज ही निपटा ले.. क्योंकि कल 8 मार्च से तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे.. इसके साथ ही तीन दिनों तक शेयर मार्केट भी बंद रहने वाला है.. दरअसल, महाशिवरात्रि और वीकेंड होने से तीन दिनों तक बैंक और शेयर मार्केट में कोई काम नहीं होगा.. अब सोमवार से ही कोई काम हो पाएगा.. इसलिए अगर बैंक का कोई भी काम पेंडिंग है तो आज ही जाकर पूरा कर लें, जिससे किसी तरह की परेशानी न हो.. हालांकि, इस दौरान बैंक ATM और नेट बैंकिंग के जरिए काम होते रहेंगे..
महाशिवरात्रि पर बैंक HOLIDAY
शुक्रवार 8 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व है.. भारतीय बैंक HOLIDAY लिस्ट के अनुसार, इस त्योहार पर देश के कई इलाकों में बैंक बंद रहेंगे फिर 9 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार और 10 मार्च को रविवार होने से बैंकों में अवकाश है..
कहां- कहां बंद रहेंगे बैंक
रिजर्व बैंक के हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, महाशिवरात्रि के अवसर पर देश के कई राज्यों में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी.. इस दिन उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक,चंडीगढ़, ओडिशा, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर, केरल, हिमाचल प्रदेश और झारखंड के बैंकों में अवकाश रहेगा.. इसलिए अगर आप इनमें से किसी राज्य में रहते हैं और आपका बैंक का कोई काम अटका हुआ है तो गुरुवार 7 मार्च को ही जाकर पूरा कर लें, वरना तीन दिनों तक परेशानी हो सकती है..
TEAM VOICE OF PANIPAT