29 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

मार्च के पहले दिन आम आदमी को लगा झटका, फिर से महंगा हुआ सिलेंडर

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- मार्च की शुरुआत होते ही आम आदमी को बड़ा झटका लगा है…पहले ही दिन में एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा हो गया है.. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है। दिल्ली में 25.50 रुपये  और मुंबई मे कमर्शियल गैस सिलेंडर 26 रुपये महंगा हो गया है.. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के लगातार दूसरे महीने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर महंगाई का झटका दिया है। जबकि 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पिछले महीने यानी फरवरी में एक तारीख को 14 रुपये का इजाफा किया गया था..

*घरेलू सिलेंडर में नही हुआ इजाफा*

घरेलू LPG सिलेंडर यानी 14 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.. इससे पहले बीते फरवरी महीने में भी घरेलू सिलेंडर के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया था। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो इसमें बीते वर्ष 30 अगस्त को अंतिम बार बदलाव हुआ था। इसके बाद से 14 किलो वाले सिलेंडर के भाव स्थिर बने हुए हैं.. अभी घरेलू LPG सिलेडर दिल्ली में 903 रुपये में मिल रहा है..

*अब हुआ इतना दाम*

दाम में इजाफे के बाद अब दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 1,795 रुपये हो गए हैं। अभी तक यह 1,769.50 रुपये में मिल रहा था। दिल्ली में कीमतों में भाव में 25.50 रुपये की तेजी आई है। मुंबई में 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम अब 1723.50 रुपये से बढ़कर 1749 रुपये हो गए हैं। कोलकाता में अब यह सिलेंडर 1911 रुपये में मिलेगा..  

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

22 जनवरी को होगी निर्भया के दोषियों को फांसी, डेथ वॉरंट जारी

Voice of Panipat

द Kapil Sharma Show: सामने आया शो का पहला प्रोमो

Voice of Panipat

बर्थडे पार्टी में कोल्डड्रिंक पिलाकर किया युवती को बेहोश, आंख खुली तो लूट चुकी थी अस्मत.

Voice of Panipat