34.8 C
Panipat
July 25, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, ओखा-देहरादून हरियाणा के रास्ते एलएचबी रैक से चलेगी

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के रास्ते चलने वाली ओखा-देहरादून-ओखा ट्रेन एलएचबी रैक से संचालित होगी.. वहीं बान्द्रा टर्मिनस-हिसार के बीच चलने वाली ट्रेन में यात्रियों की सुविधा को लेकर कोच बढ़ाए गए हैं.. इधर रेलवे द्वारा रोहतक-हांसी-रोहतक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है.. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 19565/19566, ओखा-देहरादून-ओखा ट्रेन ओखा से 1 मार्च से और देहरादून से 3 मार्च से एलएचबी कोच से संचालित होगी.. इस ट्रेन में एलएचबी रैक के 1 सैकंड एसी, 4 थर्ड एसी इकोनोमी, 6 द्वितीय शयनयान, 3 साधारण श्रेणी, 1 पॉवरकार श्रेणी व 1 गार्ड डिब्बों सहित कुल 16 डिब्बे होंगे..

रोहतक- हांसी ट्रेन के समय में बदलाव

उत्तर पश्चिम रेलने के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 04489, रोहतक-हांसी प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 1 मार्च से प्रतिदिन रोहतक से 10.00 बजे रवाना होकर 12.15 बजे हांसी पहुंचेगी..इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04490, हांसी-रोहतक प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 1 मार्च से प्रतिदिन हांसी से 13.00 बजे रवाना होकर 15.00 बजे रोहतक पहुंचेगी..

बान्द्रा टर्मिनस- हिसरान ट्रेन में बढाए कोच

गाड़ी सख्या 2915/22916, बान्द्रा टर्मिनस- हिसार- बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन में बान्द्रा टर्मिनस से 4, 11, 18, 25 मार्च को और हिसार से 5, 12, 19, 26 मार्च को 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

होटल में नवविहित दुल्हन और प्रेमी की मौत मामले में खुलासा

Voice of Panipat

नीरज चोपड़ा वतन लौटे, 15 अगस्त के बाद Panipat आने की चर्चा

Voice of Panipat

ऐसे बुक करें स्वतंत्रता दिवस समारोह की टिकट

Voice of Panipat