December 23, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

दिल्ली मेंं भारत टेक्स में पानीपत का युवा उद्यमी

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित भारत मंड़पम में भारत टेक्स 2024 कार्यक्रम का आज तीसरा दिन है.. यह वस्त्र क्षेत्र से जुड़े वैश्विक स्तर के अब तक के सबसे बड़े कार्यक्रमों में से एक है.. जोकि 29 फरवरी तक रहेगा.. प्रधानमंत्री के 5 एफ विजन से प्रेरणा लेते हुए, इस कार्यक्रम में फाइबर, फैब्रिक और फैशन के जरिए खेत से लेकर विदेश पर एकीकृत रूप से ध्यान केंद्रित किया गया है..

जो संपूर्ण स्त्र मूल्य श्रृंखला को कवर करता है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ये कार्यक्रम अपने आप में बहुत खास है, खासकर इसलिए क्योंकि यह भारत के दो सबसे बड़े प्रदर्शनी केंद्रों, भारत मंडपम और यशोभूमि में एक साथ आयोजित किया जा रहा है। खादी को विकास और रोजगार दोनों का साधन बनाया है। कार्यक्रम में पानीपत के युवा उद्यमी अमन शर्मा (अमन फर्निशिंग) ने भी इसमें हिस्सा लिया है..

100 देश, 3 हजार एक्जीबिटर्स, 3 हजार बायर्स और 40 हजार ट्रेड विजिटर्स

वही उन्होनें कहा कि इस कार्यक्रम में 100 से अधिक देशों के 3 हजार से अधिक एक्जीबिटर्स, 3 हजार बायर्स और 40 हजार ट्रेड विजिटर्स इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक साथ आए हैं.. यह कार्यक्रम टेक्सटाइल ईकोसिस्टम के मेंबर्स को आपस में मिलाने और अपने विचार शेयर करने का एक मंच बन गया है..

PM बोले देश को बनाएंगे ग्लोबल हब

इस मौके पर PM  नरेंद्रर मोदी ने कहा की आज भारत दुनिया में कॉटन, जूट और सिल्क के बड़े उत्पादकों में से एक है। लाखों किसान इस काम में जुटे हैं। सरकार आज लाखों कॉटन किसानों को सपोर्ट कर रही है, उनसे लाखों क्विंटल कॉटन खरीद रही है। सरकार ने जो कस्तूरी कॉटन लॉन्च किया है, वो भारत की अपनी पहचान बनाने की ओर एक बड़ा कदम होने वाला है। देश को ग्लोबल हब बनाएंगे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

आधार कार्ड अपडेट करवाना हुआ महंगा, अब देने होंगे इतने रुपये

Voice of Panipat

Haryana Breaking: 1 फरवरी से खुलने जा रहे है इन Class के बच्चो के School

Voice of Panipat

हरियाणवी गायक मासूम शर्मा सहित 4 पर केस दर्ज

Voice of Panipat