April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Credit Card से भूलकर ना करें ये काम,ये फीचर डूबा देंगे कर्ज के जाल में

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- CREDIT CARD इस्तेमाल करने की गई वजह हो सकता है.. लेकिन ऐसा भी है CREDIT CARD इस्तेमाल करने के फायदे भी बहुत मिलते है.. पेमेंट के लिए एक्स्ट्रा टाइम मिलना ही नहीं, रिवार्ड्स पॉइन्ट्स के जरिए पैसे कमाना और ई-कॉमर्स वेबसाइट पर मिलने वाली डील का फायदा उठाया जा सकता है.. हालाकिं CREDIT CARD के कुछ लुभाने वाले फीचर आपको कर्ज के जाल में फंसा सकते हैं..

CREDIT CARD का ऐसे न करें इस्तेमाल

एटीएम से पैसा निकालना

  • CREDIT CARD इस्तेमाल एटीएम से पैसा निकालने के लिए भी किया जाता है.. हालांकि, ठीक इसी जानकारी के साथ अनजान यूजर्स एक बड़ी गड़बड़ कर बैठते हैं..
  • CREDIT CARD  का इस्तेमाल कर रहे हैं तो भूलकर भी एटीएम से पैसा न निकालें.. दरअसल, इस सुविधा के साथ सबसे बड़ी असुविधा यह जुड़ी है कि निकाली गई राशि पर ब्याज की मोटी रकम चुकानी पड़ती है..
  • CREDIT CARD  का इस्तेमाल कर शॉपिंग का बिल चुकाने के लिए 1 महिने का समय मिलता है.. लेकिन ऐसा एटीएम से पैसा निकालने पर नही होता है..
  • एटीएम से निकाले गए पैसों को चुकाने के लिए किसी भी तरह का कोई भी समय नही मिलता.. यानी निकासी के दिन के साथ ही ब्याज लगना शुरू हो जाता है..

बैलेंस ट्रासंफर

एक साथ पर CREDIT CARD का इस्तेमाल कर रहे हैं..तो बैलेंस ट्रांसफर फीचर के बारे में भी जानकारी होगी.. बैलेंस ट्रांसफर का मतलब हुआ कि आप एक क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने के लिए दूसरे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं..हालांकि, आपको यहां समझने की जरूरत होगी कि बैलेंस ट्रांसफर के लिए चार्ज देने होते हैं.. एक कार्ड का इस्तेमाल दूसरे के बिल को चुकाने के लिए करना सिबिल स्कोर को खराब करने की वजह बन सकता है.. बैलेंस ट्रांसफर फीचर का इस्तेमाल किसी बड़ी फाइनेंशियल जरूरत के समय ठीक हो सकती है.. हालांकि, ऐसा बार-बार करना एक बड़े नुकसान की वजह बन सकता है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

केस की पैरवी करना वकील को पड़ा भारी, जमकर की पिटाई.

Voice of Panipat

BREAKING..हरियाणा में कल से इतने बजे से दुकाने होगी बंद..अनिल विज ने ट्वीट कर दी जानकारी

Voice of Panipat

पानीपत में नशा तस्कर गिरफ्तार

Voice of Panipat