35.3 C
Panipat
July 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा में होने जा रहा है मुख्यमंत्री कप 2024, इस प्रतियोगिता में स्कूल व कॉलेज के खिलाड़ी ले सकते है भाग

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- खेल विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कहा कि प्रदेश में होने मुख्यमंत्री कप 2024 में खिलाडिय़ों की अधिक से अधिक भागीदारी रहेगी। राज्य स्तर पर प्रथम विजेताओं 2 लाख रुपये, द्वितीय विजेताओं को डेढ़ लाख रुपये व तृतीय विजेताओं को एक लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा। मुख्यमंत्री कप 2024 के अंतर्गत खिलाड़ी कबड्डी, वालीबॉल, हैंडबॉल, खो-खो, फुटबॉल व बास्केटबॉल खेलों में अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाएंगे। इन प्रतियोगिताओं से खिलाडिय़ों की प्रतिभा में निखार आएगा। प्रतियोगिताओं की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन को बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
वीडियो कांफ्रेंस में खेल विभाग की महानिदेशक यशवेन्द्र सिंह ने कहा कि यह प्रतियोगिता 14 से 23 वर्ष के युवा खिलाडिय़ों के लिए ओपन रखी गई है। रजिस्ट्रेशन में केवल आयु का प्रमाण पत्र देना जरूरी है। प्रदेश के किसी भी क्षेत्र के खिलाड़ी को इस प्रतियोगिता में खेलने का मौका दिया जाएगा। इसका मुख्य उदेश्य खलाडिय़ों को ज्यादा से ज्यादा मौका देना है। यह प्रतियोगिता ब्लॉक स्तर पर 28 फरवरी से 3 मार्च तक खण्ड स्तर पर, 5 मार्च को जिला स्तर पर तथा 7 मार्च को जोनल स्तर पर आयोजित होगी व 9 मार्च को पंचकूला में यह प्रतियोगिता राज्य स्तर पर आयोजित की जाएगी।


DC वीरेंद्र कुमार दहिया ने वीडियो कांफ्रेंस के बाद आयोजित बैठक में कहा कि इन प्रतियोगिताओं में स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राएं व खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। इसके लिए शिक्षा विभाग के पीटीआई व डीपीई की अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों व खेल प्रेमियों से आह्वान किया कि वे इन प्रतियोगिताओं में अपनी टीम बनाकर विभाग की वेबसाईट हरियाणास्पोर्टसडॉटजीओवीडॉटइन/सीएमकप2024 पर अधिक से पंजीकरण करवाएं। उन्होंने प्रतियोगिताओं के लिए पुलिस सुरक्षा व आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए संबंधित विभागों को आदेश दिए। जिला में यह प्रतियोगिता 28 फरवरी को इसराना, मडलौडा, पानीपत और 1 मार्च को समालखा, बापौली, सनौली में आयोजित होगी। बैठक में एडीसी पंकज यादव, जिला खेल अधिकारी सतेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA के इन जिलों में फरवरी के बाद नहीं चलेंगे 15 साल पुराने वाहन

Voice of Panipat

Haryana के कॉलेजो में दाखिले के आवेदन की बढ़ी तारीख, 2 सितंबर कर सकेंगे आवेदन

Voice of Panipat

Panipat: हथियारों की प्रदर्शनी लगाकर अमर शहीदों की शहादत को किया गया नमन

Voice of Panipat