30 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत में युवक और युवती जीवन के सुख त्याग बनें साध्वी- साधु

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत में 16 साल की अंशिका और 21 साल के सूरज पंडित साधु और साध्वी बन गए.. दोनों ने गुरुवार को पानीपत की गांधी मंडी स्थित श्री एसएस जैन सभा में दीक्षा ग्रहण की.. इस दौरान दीक्षार्थियों की दर्शनीय रथ शोभायात्रा गांधी मंडी से सोमाया बैंकट हॉल तक बैंड बाजों के साथ निकाली गई.. आयोजन में विनय जैन देवबंदी ने आध्यात्मिक रंग का काव्य पाठ किया.. गायक तरुण मोदी ने भी प्रस्तुतियां दी.. साधु-साध्वी बाने में आने के बाद प्रवर्तक महाराज ने उन्हें दीक्षा पाठ पढ़ाया.. उन्हें बताया कि जैन साधु 5 महाव्रत धारी होता है.. अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह.. आज से ये दोनों भी इन्हीं महाव्रतों का पालन करेंगे..

*मुनियों के बारे में जिज्ञासा ले आई शरण में*

सूरज कुमार जैन ने कहा, मैं जब सीनियर सेकेंडरी करने के बाद भाई के पास दिल्ली आया तो वहां संतों को देखकर सोचने लगा कि ये मुंह पर कपड़ा बांधे हैं, फिर बोलते कैसे होंगे? वह जिज्ञासा ही मुझे ओजस्वी वक्ता रमेश मुनि महाराज के चरणों में ले आई.. वहीं अंशिका जैन ने बताया कि वह वैरागी तो 4 वर्षों से हैं.. उनके सगे भाई भी जैन संत हैं.. कहा कि उन्होंने छोटी ही उम्र से यह देखा कि संसार खारा है.. इसमें विभिन्न प्रकार के दुख हैं.. रोग, बुढ़ापा, जन्म-मरण दुखों के कारण है.. इनसे छुटकारा केवल संयम को विशुद्ध रूप में पालकर ही, मोक्ष प्राप्त करके ही हो सकता है…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

फ़ोन स्नैचिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरोपी से चोरी किया गया मोबाइल भी बरामत

Voice of Panipat

आज से शुरू होगा पैरा एथलीट्स के बीच खेलों का घमासान, ऐसे देखें LIVE

Voice of Panipat

AIRTEL के PREPAID PLAN के रेट आज होंगे लागू, पढिए रेट लिस्ट

Voice of Panipat