30 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia CrimesLatest NewsPanipat Crime

पानीपत में सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना किला पुलिस टीम ने अशोक विहार कॉलोनी में सट्टा खाईवाली कर रहे आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से दाव पर लगी 1580 रूपये की नगदी व सट्टा नंबरों की पर्ची बरामद हुई। 

थाना किला प्रभारी सब इंस्पेक्टर महाबीर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के निर्देशानुसार जिला पानीपत पुलिस द्वारा जुआ सट्टा खाईवाली सहित अन्य गैर कानूनी गतिविधियों के संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए विषेश अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत थाना किला पुलिस की टीम वीरवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान पहलवान चौक पर मौजूद थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली की अशोक विहार कॉलोनी राणा डिपो वाली गली में एक युवक अवैध रूप से सट्टा खाईवाली कर रहे है। सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और टीम में तैनात मुख्य सिपाही नीरज को सिविल पाश्चात में 10 रूपए का नोट देकर बोगस ग्राहक बनाकर भेजा। टीम ने मुख्य सिपाही नीरज की तरफ से इशारा मिलते ही दबिश देकर सट्टा खाईवाली कर रहे आरोपी को रंगे हाथ काबु किया। मौके पर आरोपी के कब्जे से सट्टे के नंबरों की पर्ची व दाव पर लगी 1580 रूपये की नगदी बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान अमित निवासी अशोक विहार कॉलोनी के रूप में बताई।  सब इंस्पेक्टर महाबीर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना किला में गेम्बलिग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल में लाई गई

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

CORONA: पानीपत में कम होता कोरोना केसो का आकड़ा

Voice of Panipat

होली पर हुड़दंग करने वालो पर Panipat पुलिस की नजर, बाइक के साईलेंसर से आवाज निकालने वाली बाइक होगी जब्त

Voice of Panipat

अगर नहीं कराई KYC तो बंद भी हो सकता है आपका खाता

Voice of Panipat