वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा और पंजाब के किसान संगठनों के 13 फरवरी को दिल्ली में मार्च करने के आह्वान के बाद तीनों राज्य अलर्ट पर हैं.. किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने पंजाब से लगने वाली सभी सीमाएं बंद कर दी हैं.. सरकार ने बारह जिलों में धारा 144 लागू करते हुए सात जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद करने का भी फैसला किया है..

राज्य के गृह विभाग के अनुसार, 11 फरवरी को सुबह 6 बजे से 13 फरवरी की आधी रात तक अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा और डबवाली पुलिस जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, बल्क एसएमएस और ई-की बंद रहेंगी.. आधी रात को निलंबित कर दिया जाएगा.. व्यक्तिगत एसएमएस, बैंकिंग एसएमएस, ब्रॉडबैंड और लीज्ड लाइनें हमेशा की तरह काम करती रहेंगी..
वहीं, पुलिस ने राज्य में 152 से ज्यादा नाके लगाए गए हैं। टीकरी बॉर्डर पर ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है.. पंजाब-हरियाणा की सीमा पर बने शंभू बॉर्डर, कैथल से लगते पंजाब के 12 रास्ते और कुरुक्षेत्र के तीन बॉर्डर को सील कर सीमेंट के ब्लॉक, बैरिकेड्स व कंटेनर रखे गए हैं, ताकि किसानों को आगे बढ़ने से रोका जा सके.. इन सीमाओं पर पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों का भी सख्त पहरा है.. केंद्र सरकार ने हरियाणा के लिए अर्द्धसैनिक बलों की 50 कंपनियां भेजी हैं.. 15 कंपनियां और भी आ सकती हैं.. शनिवार को हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने अंबाला के शंभू व सद्दोपुर बॉर्डर और कैथल के टटियाना नाके का दौरा किया..
हरियाणा पुलिस ने लोगों को 13 फरवरी को राज्य के मुख्य मार्गों और हरियाणा से पंजाब की ओर जाने वाले रास्तों में आवश्यक परिस्थितियों में ही यात्रा करने की सलाह दी है। दूसरी तरफ हरियाणा व पंजाब के करीब 23 किसान संगठन दिल्ली कूच पर अड़े हैं। उनका कहना है जब तक सरकार उनकी मांगों को मानकर संवैधानिक तौर पर उसकी घोषणा नहीं करती। 13 फरवरी को होने वाला आंदोलन किसी हालत में नहीं रुकेगा।
TEAM VOICE OF PANIPAT