April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWSWEATHER

हरियाणा में रातभर हुई बरसात,11 जिलों में मौसम का अलर्ट

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में मौसम विभाग की ओर से 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट किया है.. इनमें पंचकूला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, अंबाला, यमुनानगर, जींद, सिरसा, फतेहाबाद, पानीपत, सोनीपत जिले शामिल हैं। इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं। तेज गति से हवाएं चलेंगी.. इससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी.. वहीं मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस दौरान 30-40 किलोमीटर स्पीड से हवाएं भी चलेंगी। 2 फरवरी यानी कल को धुंध गहराने के आसार हैं। 3-4 फरवरी को फर से बारिश की संभावना बन रही है। मौसम में आए इस बदलाव से दिन के तापमान में मामूली 0.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि रात के तापमान में 0.4 डिग्री की बढ़ोतरी है। पिछले 14 साल में जनवरी के दिन सबसे ठंडे रहे। जबकि 8 साल में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है।

2016 के बाद ऐसी स्थिति आई है, जब जनवरी में इतनी कम बारिश हुई है। दिसंबर 2023 में भी 2.8 मिमी बारिश हुई थी , तब 54 फीसदी की कमी आंकी गई वहीं हरियाणा में कृषि वैजानिकों का कहना है कि इस बारिश यहा ठंड में फसलों को लाभ होगा.. सरसों व गेंहू की फसल को लाभ मिलेगा.. क्योकि पिछले 2 महिने से बारिश नही हुई है.. जनवरी पूरी तरह से सूखा रहा है.. जनवरी अब से पहले 2016 में प्रदेश में सामान्य से 99 % कम बरसात हुई थी.. 2006 में 2.4 एमएम, 2007 में 0.5 एमएम, 2008 में 2.2 और 2009 में 3.9 और 2011 में 0.8 एमएम बरसात हुई थी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

45 लाख की अफीम ले जा रहे युवक को किया काबू, तस्करी के बदले मिलना था कमीशन

Voice of Panipat

हरियाणा में युवाओं के लिए खुशखबरी, ग्रुप-C भर्ती Exam शेड्यूल फाइनल

Voice of Panipat

कैशलेस मेडिकल योजना में हुई देरी, अब जनवरी 2024 से मिलेगा लाभ

Voice of Panipat