17.5 C
Panipat
November 21, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत में 171 करोड़ रुपये की 6 परियोजनाओ को मुख्यमंत्री ने दी सौगात

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के 19 जिलों की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी और जिला स्तरीय कार्यक्रम में करनाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद संजय भाटिया, राज्य सभा सांसद कृष्ण लाल पंवार राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा व विधायक महीपाल ढांडा ने जिला सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से जिले को 171 करोड़ रुपये की 6 विकास परियोजनाओ की सौगात दी है।  


इस मौके पर लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद व कुशल नेतृत्व में जिले में नये विकास का अध्याय लिखा गया है। हमें सुशासन के स्वपन को साकार करने के लिए मिलकर कार्य करना होगा। जिले का यह सौभागय है जो इतनी बड़ी सौगात सरकार ने दी है। इन परियोजनाओं से जिले के विकास को बल मिलेगा। लोगों का जीवन आसान होगा व उनके जीवन जीने के तरीके में बदलाव आयेगा। यह मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व से ही संभव हो पाया है। मुख्यमंत्री की प्रदेश को विकास के मामले में आगे ले जाने वाली सोच से जिले को परियोजनाएं मिली हैं। उन्होंने वर्चुअल कार्यक्रम में 4 परियोजनाओं का उद्धाटन किया व दो परियाजनाओं की आधारशिला रखी। इस मौके पर राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, विधायक महीपाल ढांडा, उपायुक्त डॉ. वीरेद्र कुमार दहिया, निगमायुक्त राहुल नरवाल, अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुडडा, सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, एसडीएम मनदीप, सीटीएम राजेश सोनी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।


कार्यक्रम में सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास कार्योे को जो बल दिया गया है आने वाली पीढी उसे याद रखेंगी। जो विकास के जो शेष कार्य बचे हैं उन पर अधिकारियों को तत्परता से कार्य करना चाहिये। उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने सांसद को आश्वासन दिया की जो विकास कार्य प्रगति पर है उनको बहुत शीघ्रता से पूर्ण किया जायेगा।
कार्यक्रम में पहुंचे राज्य सभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्ग दर्शन में प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बैसर गांव में तीन करोड़ की लागत के होने वाले विकास कार्यो पर और गति से कार्य करने के लिए अधिकारियों के निर्देश दिये।
राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में विकास को गति मिली है। अब प्रदेश में पर्ची व खर्ची का जमाना चला गया। जो भी सरकारी नियुक्तियां हो रही है उनमें पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जा रही है। मैरिट के आधार पर युवाओं का नौकरियों में चयन किया जाता है।
पानीपत ग्रामीण से विधायक महीपाल ढांडा ने कहा कि जो अधिकारी सरकारी कार्यो को करने में देरी कर रहे हैं उनके विरूद्ध ठोस कार्यवाही की जायेगी। उन्हें विकास के सभी कार्य अपने कार्य समझ कर करने चाहिये। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे अधुरे पड़े विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के प्रति और गंभीरता लाये। आचार सहिंता से पूर्व अधूरे पड़े विकास कार्यो को पूरा करने के सीधा जनता को लाभ होगा। विधायक ने ददलाना में सामुदयिक केंद्र,डाहर गांव में स्टेडियम व गल्र्स कालेज को बनाने के कार्य को गति देने की बात भी कही।

DC वीरेंद्र कुमार दहिया ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन विकास कार्यों को लेकर गंभीर है। जल्द ही मुख्यमंत्री की घोषणाओं से सम्बंधित समीक्षा बैठक कर इसमें तेजी लाई जाएगी। यही नहीं विकास कार्यो से संबंधित रिव्यू करके अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी से अवगत कराया जा रहा है। जो विकास कार्य प्रारंभ किये गये हैं उनको जल्द से जल्द पूरा कराने का उन्होंने आश्वासन दिया।
बाक्स
*देवी कॉलोनी में 15 एमएलडी एसटीपी और मुख्य पंपिंग स्टेशन और बरसत रोड पर 25 एमएलडी क्षमता की लागत 87.22 करोड़ रुपये होंगे*
– सनौली रोड को फोरलेन किया जायेगा जिस पर करीब 76 करोड़ रुपये की लागत आयेगी।
– गढ़ी सरनाई में 33 केवी सब स्टेशन के लिए 3.9 करोड़ रुपये खर्च।
– प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के भवन के निर्माण पर 30 लाख रुपये खर्च।
– सरकारी पशु चिकित्सालय  पर 30 लाख रुपये खर्च होंगे।
– कुटानी गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र पर 25 लाख रुपये खर्च होंगे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

नवरात्रि में किन मसालों का कर सकते है इस्तेमाल ? जानिए

Voice of Panipat

सरकार अब वोल्वो बसें चलाने की तैयारी में, अभी दिल्ली से NOC की मांग की

Voice of Panipat

हिट एंड रन कानून का विरोध कर रहे ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल हुई खत्म

Voice of Panipat