October 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी, दोपहर 12:30 बजे गर्भगृह में करेंगे पूजा

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- सनातम धर्म को 500 सालों से जिस पल की प्रतीक्षा थी.. वो पल आ ही गया.. जब अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार है.. और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है.. अभिजीत मुहूर्त में आज राम मंदिर गर्भगृह में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी.. इसके लिए मुख्य जयमान के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं.. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का शुभ मुहूर्त है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान गर्भगृह में मौजूद रहेंगे। इस दौरान पिछले सात दिनों से अनुष्ठान में हिस्सा लेने वाले अन्य यजमान के साथ ही उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से रवाना होकर अयोध्या पहुंचेंगे। पीएम मोदी 12.05 बजे गर्भगृह में पहुंच जाएंगे.. यह प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में हिस्सा लेंगे.. इसके बाद 1 बजे एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.. यह आयोजन राम जन्मभूमि परिसर में ही होगा.. इसके बाद कुबेर का टीला पर जाएंगे.. यहां शिव मंदिर में दर्शन करेंगे.. यह कार्यक्रम 2.15 बजे होगा, जिसके बाद 3 बजे पीएम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे..

प्रधानमंत्री ने श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिन का अनुष्ठान किया.. इस दौरान उन्होंने उपवास, जप और गोपूजन किया.. वे 11 दिन तक फर्श पर सोए और सिर्फ नारियल पानी, फल खाकर रहे.. मोदी इस दौरान रामायण से जुड़े 4 राज्यों के 7 मंदिरों में दर्शन-पूजन भी किए..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

आज से शुरू हो रहा है ,क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13

Voice of Panipat

पानीपत:- शादी से 7 दिन पहले तोड़ा रिश्ता, मांगी क्रेटा गाड़ी, पानीपत की युवती से हुई थी सगाई

Voice of Panipat

PANIPAT:- डेरी संचालक गंदगी फैलाते पाए गए, तो भरना होगा जुर्माना- DC

Voice of Panipat