वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना सेक्टर 13/17 पुलिस ने एल्डिको सेक्टर-4 में ऑर्डर को डिलीवर करने गए जोमैटो कंपनी के डिलीवरी बॉय पर पिस्तौल से फायर कर जानलेवा हमला करने के आरोपी को रविवार देर शाम गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान रमेश निवासी एल्डिको के रूप में हुई।

थाना सेक्टर 13/17 प्रभारी इंस्पेक्टर विलासा राम ने बताया कि थाना सेक्टर 13/17 में उमेश पुत्र कृष्ण निवासी गोली माजरा करनाल हाल विकास नगर ने शिकायत देकर बताया था कि वह करीब 5 महीने से जोमैटो कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम कर रहा है। 13 जनवरी की देर रात ऑर्डर मिलने पर वह माडल टाउन से सामान लेकर सेक्टर 4 एल्डिको में डिलीवरी के लिए अशीष मलिक के मकान के बाहर पहुंच गया। कंपनी में आडर देने वाले आशीष मलिक को फोन किया तो उसने फोन नही उठाया। वह गेट के बाहर खड़ा था तभी एक युवक अंदर से गेट पर आया और उसके बारे में पूछने लगा। उसने बताया कि वह आशीष मलिक का जेमैटो से ऑर्डर लेकर आया है। युवक ने अंदर आवाज लगाकर पूछा की इतनी रात किसने ऑर्डर किया है। युवक के हाथ में डोगा गन थी। युवक ने गन से एक गोली हवाई फायर कर दूसरी गोली उसकी तरफ चला दी। उसने झूक कर अपनी जान बचाई। वह भागने में कामयाब हो गया और कंपनी को इसकी जानकारी दी। कंपनी की तरफ से डॉयल 112 पर सूचना दी गई और मौके पर पुलिस पहुंच गई। गोली चलाने वाले का नाम नरेश मलिक मालूम हुआ है। नरेश मलिक ने शराब का सेवन किया हुआ था। शिकायत पर थाना सेक्टर में 13/17 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामलें की जांच शुरू कर दी थी।
इंस्पेक्टर विलासा राम ने बताया कि पुलिस ने रविवार देर शाम आरोपी नरेश को गिरफ्तार कर कब्जे से उसकी लाइसेंसी एक डोगा, एक रिवाल्वर, 12 बोर के 20 जिंदा रौंद, 2 खाली खोल, 32 बोर के 32 जिंदा रौंद व 3 खाली खोल बरामद किये। पूछताछ के बाद पुलिस ने सोमवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
TEAM VOICE OF PANIPAT