30 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

UPI को लेकर बदल गए हैं ये नियम,पढ़िए पूरी खबर

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- अगर आप भी डिजिटल पेमेंट (digital payment) करते हैं तो यूनिफ़ाइड पेमेंट इंटरफ़ेस (UPI) से जुड़े नए बदलावों को चेक करना जरूरी हो जाता है.. डिजिटल पेमेंट(digital payment) को बढ़ावा देने के लिए यूपीआई (UPI) से जुड़े नए नियमों को पेश किया गया है। इसी के साथ कुछ नियम अभी पायलेट फेज में हैं, इन नियमों के साथ पेमेंट करने का तरीका बहुत हद तक बदलने जा रहा है.. अस्पतालों और शिक्षा से जुड़ी पेमेंट (payment) के लिए लेनेदेन की लिमिट अब 5 लाख रुपये तक कर दी गई है..दरअसल, पहले यूपीआई के साथ पेमेंट(payment) की यह लिमिट 1 लाख रुपये थी.. यूपीआई(UPI) के बढ़ते इस्तेमाल के साथ अब कुछ खास सेक्टर से जुड़े लेनदेन पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा..

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (National Payments Corporation of India) ने सेकेंडरी मार्केट(secondary market) के लिए यूपीआई (UPI) पेश किया है.. यह अभी बीटा फेज में है.. यानी कि कुछ ही पायलेट कस्टमर (pilot customer) को पोस्ट ट्रेड कन्फर्म होने पर फंड ब्लॉक करने जैसी सुविधा मिल रही हैं। इस नई सुविधा के साथ क्लियरिंग कॉरपोरेशन के जरिए टी1 बेस पर पेमेंट सेटल की जा सकती है..

QR का इस्तेमाल करने QR कोड का इस्तेमाल करने वाले UPI ATM

QR कोड का इस्तेमाल करने वाले UPI ATM अभी पायलेट फेज में है। इस सुविधा के साथ नकद निकासी आसान हो जाएगी। कैश निकालने के लिए ग्राहकों को फिजिकल डेबिट कार्ड साथ रखने की जरूरत नहीं होगी..भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नए नियमों के साथ यूपीआई सुरक्षा को भी बढ़ा दिया है। वे ग्राहक जो पहली बार यूपीआई भुगतान कर रहे हैं, उन्हें 2000 रुपये तक की पेमेंट के लिए 4 घंटे का कूलिंग पीरियड दिया जा रहा है। इस दौरान यूजर ट्रांजेक्शन को लेकर किसी तरह का बदलाव आसानी से कर सकता है।

UPI पर पूर्व-स्वीकृत क्रेडिट लाइन

यूपीआई पर पूर्व-स्वीकृत क्रेडिट लाइन ग्राहकों के साथ-साथ व्यवसायों के लिए लोन की सुविधा पेश करेगी। इससे देश के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान, अब मीडियाकर्मियों को मिलेगी 15 हजार पेंशन

Voice of Panipat

DPR मंजूर नहीं होने से रुका डबवाली-Panipat हाईवे

Voice of Panipat

हरियाणा में अब साढ़े तीन लाख की वार्षिक आय वाले बुजुर्गों को भी मिलेगी बुढ़ापा पेंशन, CM का ऐलान

Voice of Panipat