वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में 15 जनवरी यानी सोमवार को आधे दिन (हाफ-डे) छुट्टी का ऐलान किया है.. मुख्य सचिव की ओर से जारी नोटिफिकेशन में हरियाणा सरकार के सभी विभागों, बोर्डों, निगमों के कर्मचारियों के लिए पब्लिक हॉली-डे के रूप में मनाया जाएगा। सरकार ने यह फैसला गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश उत्सव को देखते हुए लिया है..

इस अवसर पर चंडीगढ़ में “नगर कीर्तन” का भी आयोजन किया गया है..इस दिन सभी कर्मचारियों को सार्वजनिक अवकाश के दिन काम से छुट्टी करने की अनुमति है.. लेकिन, नियोक्ता कर्मचारी को इस दिन काम करने के लिए कह सकता है, यदि कर्मचारी के कोई यथोचित कारण हों तो वह ऐसा करने से इनकार कर सकता है..
TEAM VOICE OF PANIPAT