36.2 C
Panipat
July 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

22 जनवरी को हरियाणा में हो सकती है छुट्‌टी !

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में भी सरकार अन्य राज्यों की तरह श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को छुट्‌टी की तैयारी कर रही है.. इस दिन ड्राई डे रखा जाएगा.. यानी शराब की दुकानें पूरे दिन के लिए बंद रहेंगी.. 22 जनवरी की छुट्टी के लिए विश्व हिंदू परिषद (VHP) के साथ कई अन्य हिंदू संगठनों ने सरकार को चिट्‌ठी भेजी है.. देश के कई भाजपा शासित राज्यों में पहले ही ड्राई डे और छुट्टी का ऐलान किया जा चुका है.. छुट्‌टी को लेकर सरकार के स्तर पर सब तैयारियां हो चुकी हैं.. मुख्य सचिव एक-दो दिन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ इसको लेकर मीटिंग करने वाले हैं..संभावना है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल जल्द इसकी घोषणा कर देंगे..

हरियाणा के अलावा अब तक छत्तीसगढ़, असम, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। इन राज्यों की सरकार ने 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित किया जा चुका है। उत्तर प्रदेश में सरकारी कार्यालयों के साथ ही स्कूलों, कॉलेजों में छुट्‌टी का ऐलान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर चुके हैं। यूपी में इस दिन शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी.. वहां राजस्थान सरकार ने जयपुर में मीट की दुकानों को भी बंद करने का ऐलान किया है..

हरियाणा से श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या के लिए स्पेशल रेलगाड़ी नई दिल्ली से चलेगी.. हरियाणा के सीएम की घोषणा के बाद राज्य सरकार फरवरी में विभिन्न जिलों से लोगों को वोल्वो बसों से अयोध्या के राम मंदिर तक ले जाने की योजना बना रही है.. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि विशेष की मांग को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक जिले से बसों की व्यवस्था की जाएगी.. राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को फरवरी में मुफ्त में अयोध्या ले जाया जाएगा। प्रारंभिक योजना के अनुसार, राज्य के 22 जिलों में से प्रत्येक से 200-300 लोगों को लिया जाएगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

किसानों के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेंगे नलकूप कनेक्शन, विशेष टीमों को सौंपा जिम्मा

Voice of Panipat

Click करे और पढ़िए पूरा मामला, PANIPAT:- ज्यादा गर्मी होने के कारण छत पर सो रहा था परिवार, सुबह उठे तो….

Voice of Panipat

HARYANA में 42 दिन बाद क्लर्कों की हड़ताल हुई समाप्त

Voice of Panipat