वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में आज से पटवारी और कानूनगो हड़ताल पर है.. दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन हरियाणा ने 3 से 5 जनवरी तक हड़ताल का आह्वान किया है.. पटवारी-कानूनगो इन दिनों में भूमि रिकॉर्ड से जुड़ा कोई काम नहीं करेंगे.. बल्कि धरने पर बैठकर मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.. हड़ताल के कारण जमीन पैमाइश, भूमि रिकार्ड, फसलों की वैरिफिकेशन आदि कार्य भी नहीं हो पाएंगे.. लोगों को इससे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.. दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगोएसोसिएशन हरियाणा के महासचिव दिलबाग सिंह ने बताया कि उनकी मांग है कि पटवारी-कानूनगो के बढ़ाए गए वेतनमान को 1 जनवरी 2016 से नोटिफिकेशन व 25 जनवरी 2023 से वास्तविक रूप से लागू किया जाए..
उन्होंने कहा कि नायब तहसीलदार की 3 साल से लंबित विभागीय परीक्षा व पटवारियों की स्थायी भर्ती आदि विभागीय समस्याओं को लेकर यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मांग नहीं मानी तो वे इस हड़ताल को आगे भी बढ़ा सकते हैं.. उन्होंने बताया कि अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है.. जिसके तहत प्रदेश के पटवारी व कानूनगो हड़ताल पर रहेंगे.. फिलहाल 3 से 5 जनवरी तक सांकेतिक धरना प्रदर्शन करेंगे..
TEAM VOICE OF PANIPAT