25.6 C
Panipat
December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

कैशलेस मेडिकल योजना में हुई देरी, अब जनवरी 2024 से मिलेगा लाभ

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के 3.5 लाख सराकरी कर्मचारियों को कैशलेस मेडिकल योजना का लाभ इस साल नहीं मिल पाएगा..  ड्राफ्ट नहीं बन पाने के कारण अब इस योजना का कर्मचारियों को लाभ जनवरी 2024 से मिलेगा.. हालांकि सरकार इस योजना को सुशासन दिवस पर शुरू करना चाहती थी.. इस योजना के तहत 1340 बीमारियां कवर होंगी.. हरियाणा CM मनोहर लाल खट्‌टर ने हरियाणा-डे पर सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया था.. इस योजना के तहत हरियाणा के करीब 3.5 लाख नियमित कर्मचारी, 3 लाख पेंशनभोगी और उनके 20 लाख आश्रित सूचीबद्ध अस्पतालों से कैश लेस उपचार की सुविधा ले सकेंगे..

हरियाणा में इस योजना का लाभ देने के लिए कुल 569 अस्पताल सूचीबद्ध किए गए हैं, इन अस्पतालों में योजना के तहत 1340 बीमारियां कवर होंगी.. योजना के प्रथम चरण में मत्स्य एवं बागवानी के 894 कर्मचारियों को इस योजना के तहत शामिल किया गया है.. 2017 में राज्य सरकार ने एक सीमित कैश लेस योजना शुरू की, जिसके तहत केवल 6 जीवन-घातक आपात स्थिति – हृदय संबंधी आपात स्थिति, मस्तिष्क रक्तस्राव, कोमा, बिजली का झटका, कैंसर का तीसरा और चौथा चरण और दुर्घटनाएं शामिल थीं..

नई योजना में न केवल छह जीवन-घातक आपात स्थितियां शामिल की गई हैं, बल्कि उपचार के सभी स्वीकृत पैकेज भी शामिल किए गए हैं.. यह सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों, सरकारी सहायता प्राप्त मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों, स्वास्थ्य संस्थानों और निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में इनडोर रोगियों के रूप में लिए जाने वाले सभी इनडोर उपचार, डेकेयर प्रक्रियाओं और निदान पर लागू होगा..

सीएम मनोहर लाल ने हरियाणा दिवस के मौके पर अंत्योदय परिवारों को 180000-300000 तक की वार्षिक आय वर्ग के परिवारों को आयुष्मान-चिरायु योजना का लाभ देना शुरू कर दिया है.. अब तक सूबे में 38000 परिवारों ने योजना के लिए आवेदन किया था.. सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि सभी परिवारों को आयुष्मान-चिराग योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

किसान आंदोलन की वजह से फ्री हुए थे टोल, पानीपत में 196 टोल कर्मियो की गई नौकरी

Voice of Panipat

यातायात पुलिस ने सड़क दुर्घटनों पर अंकुश लगाने के लिए 100 से अधिक वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर किया जागरूक

Voice of Panipat

आम आदमी के लिए जरूरी खबर, LPG गैंस सिलेंडर हुआ मंहगा

Voice of Panipat