36.5 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT:- बैंक अधिकारियों, ज्वैलर्स व पेट्रोप पंप संचालकों के साथ SP की बैठक, दिए सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत के एसपी अजीत सिंह शेखावत ने बैंक, ज्वैलर्स शॉप व पेट्रोल पंप की सुरक्षा के मध्यनजर वीरवार को लघु सचिवालय के तृतीय तल पर स्थित पुलिस विभाग के सभागार में जिला के बैंक अधिकारियों, ज्वैलर्स शॉप व पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बैठक में सभी बैंक प्रबंधकों, ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रधान, दुकादारों व पेट्रोल पंप संचालकों से रूबरू होते हुए बैंक, एटीएम परिसर, कैश वैन, ज्वैलर्स शॉप व पेट्रोल पंप पर किये गए सुरक्षा के इंतजामों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि बैंक व पेट्रोल पंप पर पुलिस विभाग के महत्वपूर्ण नंबरों की सूची लगवाए। इसके साथ ही बैंक, ज्वैलर्स शॉप व पेट्रोल पंप पर हाई रेज्यूलेश के कैमरे लगे हो व इसमें ज्यादा से ज्यादा दिनों की रिकार्डिंग सेव रहे। जिससे फुटेज साफ आ सके ताकि गड़बड़ी करने वाले आरोपी को पकड़ा जा सकें।

उन्होंने कहा कि गत दिनों बैंकों व पेट्रोल पंप पर आपराधिक वारदातों की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इन घटनाओं को रोकने के लिए बैंकों व पेट्रोल पंप संचालकों का सहयोग बेहद जरूरी है। बैंक अधिकारी स्वयं व बैंक के गार्ड बारे जानकारी नजदीकी थाने में अवश्य दें ताकि जरूरत के समय आपस में संपर्क हो सके। इसके अलावा बैंकों में सुरक्षा मानकों की समय-समय पर जांच अवश्य करवाएं। कैंश को लाने ले जाने में सुरक्षा के सभी मानकों की पालना करें। ज्यादा कैश देने पर पुलिस कंट्रोल रूम में सूचित करें ताकि सुरक्षा व्यवस्था समय पर उपलब्ध करवाई जा सके। निर्धारित किये समय अनुसार ही एटीएम मशीन में कैश लोड करें।

बैंकों का अलार्म सिस्टम दुरूस्त हो व जहां कैश रखा जाता है, वहां सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध हो। एटीएम मे सुरक्षा गार्ड के साथ-साथ अच्छी क्वालिटी के सेंसर भी लगे हो। गार्ड को समय समय पर निर्देश दे की वह बैंक में आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर निगरानी रखें। अगर कोई व्यक्ति बिना कारण के बैंक में या आसपास अगर नजर आता है तो तुरंत इस बारे पुलिस कंट्रोल रूम या डायल 112 पर सूचना दें जो बिना देरी के मौके पर पहुचेंगी।

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि जिला पुलिस पूरी तरह से उनकी सुरक्षा को लेकर कृतसंकल्प है। पुलिस टीमों को बैंक, पेट्रोल पंप व ज्वैलर्स शॉप के आसपास समय-समय पर गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। मिटींग में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धर्मबीर खर्ब व जिला के विभिन्न बैंको के अधिकारी, विभिन्न ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रधान, काफी संख्या में दुकानदार व पेट्रोल पंप संचालक मौजूद रहें। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में महिला से झपटी सोने की चेन, शैपू लेने के बहाने आए थे बदमाश

Voice of Panipat

गुरमीत राम रहीम को मिली 21 दिन की पैरोल, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

पत्नी ने यू की बेवफाई, प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख पति ने दे दी …

Voice of Panipat