वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होने वाले फाइनल मैच को देखने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिरसा से अहमदाबाद रवाना होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर को सिरसा एयरफोर्स स्टेशन से विशेष विमान में सवार होकर जाएंगे। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार दोपहर को राजस्थान के चुरू जिला में चुनावी रैली को संबोधित करना है।
इसके लिए प्रधानमंत्री दिल्ली से रविवार सुबह विशेष विमान से सिरसा एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे। यहां से वह वायु सेना के हेलिकॉप्टर में सवार होकर रैली स्थल पर जाएंगे। रैली समाप्त होने के बाद दोबारा प्रधानमंत्री हेलिकॉप्टर से सिरसा एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे और यहां से वे विशेष विमान में सवार होकर वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखने के लिए अहमदाबाद रवाना हो जाएंगे। हालांकि प्रधानमंत्री एयरफोर्स स्टेशन के भीतर ही रहेंगे, लेकिन सिरसा जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर एयरफोर्स स्टेशन के आसपास काफी सुरक्षा प्रबंध किए हैं।
डीसी पार्थ गुप्ता ने सिरसा में आसमान में ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगाई हुई है। अगर कोई ड्रोन आसमान में दिखा तो उसके मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ धारा 144 भी लागू की गई है।
2 बजे शुरू होगा मैच
वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला यानी फाइनल आज मेजबान भारत और पांच बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टॉस 1:30 बजे होगा।
TEAM VOICE OF PANIPAT