30 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia CrimesLatest NewsPanipat Crime

आकाश इंस्टीट्यूट में छात्र ह*त्या का मामला, पुलिस ने चाकू बेचने वाला दुकानदार को किया गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत के जीटी रोड स्थित आकाश इंस्टिट्यूट में अंशुल हत्याकांड में पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है.. आपको बता दे कि पुलिस ने चाकू बेचने वाले दुकानदार को काबू किया है.. जिसकी पहचान हरभजन के रूप में हुई है.. हरभजन की सुभाष बाजार में दुकान है.. पुलिस ने यहां से 16 चाकू भी बरामद किए हैं.. आरोपी हरभजन को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया..जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.. पुलिस ने आरोपी हरभजन पर आर्म्स एक्ट लगाया है..

आपको बता दे की स्कूल में झगड़े के बाद रोहतक में तैनात ASI के बेटे ने अंशुल की आकाश इंस्टीट्यूट में भौतिक विज्ञान के पीरियड में चाकू मारकर हत्या कर दी थी.. आरोपी छात्र भी अंशुल के साथ मॉडल संस्कृति स्कूल में कक्षा 11वीं का छात्र था.. वो अंशुल की हत्या के लिए बाजार से 400 रुपए का चाकू खरीदकर लाया था.. बैग में चाकू लेकर आकाश इंस्टीट्यूट में पहुंचा था.. यहां शाम सवा पांच बजे उसने अंशुल के दिल में चाकू घोपकर उसकी हत्या कर दी थी..

आपको बता दे कि मृतक अंशुल की बहन ने बताया कि अंशुल की हत्या को तीन दिन हो चुके हैं। अब तक आकाश इंस्टीट्यूट पर कार्रवाई नहीं की गई है.. प्रबंधन की लापरवाही से अंशुल की मौत हुई है.. अंशुल पर जानलेवा हमले के बाद उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया.. उसका इलाज कराने की बजाय उसको इंस्टीट्यूट से बाहर निकाल दिया गया.. प्रबंधन को यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने चाहिए..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

महज दाढ़ी खींचने पर, दो दोस्तों ने 48 घंटे में की गमछे से गला घोंटकर 3 हत्याएं

Voice of Panipat

विवाहित कन्या के माता- पिता को सरकार का तोहफा, मिलेगा 71 हजार तक का शगुन

Voice of Panipat

किरयाने की दुकान की आड़ में बेचता था नशीला पदार्थ, 18 ग्राम हेरोइन समेत दुकानदार किया काबू

Voice of Panipat