वायस ऑफ पानीपत(शालू मौर्या):-
त्योहारी सीजन त्योहारी सीजन से पहले आज 1 नवंबर को कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हुआ है.. तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों को तो स्थिर रखा लेकिन कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 101.50 रुपये की बढ़ोतरी की है.. हालांकि रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.. जानकारी के मुताबिक, 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ने के बाद अब 1833 रुपये में मिलेगा.. पहले इसकी कीमत 1731 रुपये थी.. वहीं अन्य शहरों की बात करें तो मुंबई में 1750.50 रुपये हो गई है, पहले ये कीमत 1684 रुपये थी.. इसके अलावा कोलकाता में सिलेंडर के दाम 1943 रुपये हो गए हैं.. चेन्नई की बात करें तो यहां पर एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भी इजाफा हुआ है.. अब सिलेंडर की कीमत 1999.50 रुपये हो गई है..
आपको बता दे कि एक महिने में पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों मे भारी वृध्दि करते हुए 300 रुपये बढ़ा दिए हैं.. सरकार ने बीते महीने रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की थी.. 1 अक्टूबर को कमर्शियल सिलेंडर के दाम 209 रुपये बढ़ाए गए थे. अब एक महीने बाद दोबारा इसमें बढ़ोतरी की गई है.. ये बढ़ोतरी करीब 103.50 रुपये हुई है..
ऐसे में गैंस सिलेंडर के दाम बढने से अन्य चीजों पर इसका असर पड़ेगा.. रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. गौरतलब है कि हर महीने की 1 तारीख को कीमतों में होने वाले बदलाव के तहत दामों में वृद्धि हुई है.. रक्षाबंधन से पहले सरकार ने 200 रुपये की कटौती की थी..
TEAM VOICE OF PANIPAT